गुजरात, चेन्नई और लखनऊ के बाद मुंबई इंडियंस ने मारी टॉप-4 में एंट्री, जानें प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल
- गुजरात और चेन्नई के बीच पहला क्वालिफायर
- लखनऊ और मुंबई के बीच एलिमिनेटर मुकाबला
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। रविवार देर रात बैंगलोर और गुजरात के हाई-स्कोरिंग मुकाबले के बाद प्लेऑफ की चौथी टीम पक्की हुई। जहां आरसीबी की करारी हार की वजह से पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई। जबकि इससे पहले डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस और चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले ही प्लेऑफ का टिकट कटा लिया था।
गुजरात और चेन्नई के बीच पहला क्वालिफायर
आईपीएल के इस सीजन में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सबसे बेहतरीन खेल दिखाया है। अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से ही दोनों टीमें टॉप-2 में मौजूद हैं। जहां 14 मैचों में 10 जीत और 20 अंकों के साथ गुजरात की टीम पहले स्थान पर है। वहीं इतने ही मैचों में 8 जीत और एक रद्द मुकाबले के साथ सुपर किंग्स दूसरे पायदान पर मौजूद है। अब मंगलवार 23 मई को सीजन का पहला क्वालिफायर मुकाबला इन्हीं दोनों टीमों के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसमें जीत हासिल करने वाली टीम सीधे फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाएगी। जबकि हारने वाली टीम दूसरे क्वालिफायर में एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम से भिड़ेगी।
लखनऊ और मुंबई के बीच एलिमिनेटर मुकाबला
प्लेऑफ की तीसरी और चौथी टीम के रूप में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमों ने एंट्री मारी है। जहां लखनऊ की टीम 14 मुकाबलों में 8 जीत और एक रद्द मुकाबले के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद है। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम भी इतने ही मुकाबलों में 8 जीत के साथ चौथे पायदान पर है। अब बुधवार 24 मई को इन्हीं दोनों टीमों के बीच सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां हारने वाली टीम का इस सीजन में सफर समाप्त हो जाएगा। वहीं मुकाबला जीतने वाली टीम दूसरे क्वालिफायर में शुक्रवार 26 मई को पहले क्वालिफायर में हारने वाली टीम से भिड़ेगी।
Created On :   22 May 2023 4:43 PM IST