Asia Cup 2025: एशिया कप में कौन संभालेगा टीम इंडिया की कमान? सूर्यकुमार यादव के इंजर्ड होने से उठ रहे सवाल

एशिया कप में कौन संभालेगा टीम इंडिया की कमान? सूर्यकुमार यादव के इंजर्ड होने से उठ रहे सवाल
  • 9 सितंबर से होगा एशिया कप का आगाज
  • 10 दिसंबर को अपना पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया
  • सूर्य कुमार की इंजरी पर आया ताजा अपडेट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 9 सितंबर से एशियाई क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप का आगाज होना है। अबु धाबी और दुबई में होने वाले इस मेगाइवेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले हर क्रिकेट फैंस के मन में एक सवाल उठ रहा है कि आखिर टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा? इस सवाल के उठने की वजह टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का चोटिल होना है।

सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हर्निया से पीड़ित हैं। वह इसका इलाज कराने के लिए बीते दिनों इंग्लैंड भी गए थे। इसी के चलते यह सवाल उठ रहा है कि 2025 एशिया कप में टीम इंडिया का नेतृत्व कौन करेगा? अब सूर्यकुमार की चोट पर ताजा अपडेट आ गया है।

सूर्या ही करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप टीम इंडिया की कप्तानी सूर्य कुमार यादव ही करेंगे। उनके इंजरी पर आए अपडेट के मुताबिक सूर्यकुमार यादव अगले दो हफ्ते में पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। वह जल्द ही प्रैक्टिस भी शुरू कर देंगे। साथ ही यह भी कंफर्म है कि 2025 एशिया कप में सूर्यकुमार यादव ही टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में भाग लेने के लिए टीम इंडिया 3 या 4 सितंबर को यूएई रवाना हो जाएगी। टीम इंडिया का पहला मैच 10 सितंबर को होगा। इसके बाद 14 सितंबर को टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ेगी। 2025 एशिया कप में तीन बार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो सकता है, लेकिन ऐसा तब होगा, जब दोनों टीमें फाइनल खेलती हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच 14 सितंबर को लीग स्टेज में होगा और फिर दूसरा मुकाबला सुपर-4 में खेला जाएगा।

Created On :   6 Aug 2025 2:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story