एशिया कप 2025: रद्द नहीं होगा मुकाबला, अपने स्टैंड पर कायम रहेगा बीसीसीआई, भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

- एशिया कप में भिड़ेंगे चिरप्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान
- दो से तीन बार एक-दूसरे के बीच मैच
- मुकाबले को लेकर भारत में मचा बवाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर घमासान मचा हुआ है। संसद में असदुद्दीन ओवैसी ने इस मैच को लेकर अपनी कड़ी आपत्ति जताई थी। सियासी गलियारों से लेकर देश के हर गली मोहल्ले में इसका विरोध हो रहा है।
इस बीच इस मैच को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट पर अपनी नीति में कोई परिवर्तन नहीं किया है। अब एशिया कप में खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द नहीं किया जा सकता है।
सरकार से मिली हरी झंडी
इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड और सरकार की पाकिस्तान के साथ क्रिकेट पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अधिकारी ने कहा, "हम पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज या मैच नहीं खेलेंगे, लेकिन बहुपक्षीय कम्पटीशन की बात आती है तो हमारे पास सरकार की अनुमति है। हमने एशिया कप को लेकर सरकार से सलाह मांगी थी, चूंकि मैच भारत में नहीं हो रहा है इसलिए सरकार की तरफ से हमें मैच के लिए हरी झंडी मिल गई है।"
क्यों हो रहा विवाद?
इसी साल 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद से ही भारतीय लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा भरा हुआ है। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया जिसमें पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस पूरे घटनाक्रम को बीते अभी तीन महीने भी नहीं हुए थे कि क्रिकेट एशिया कप की तारीखों का ऐलान हो गया, जिसमें भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है।
इस मैच को रद्द करने की मांग दरअसल, WCL (वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स) 2025 की वजह से उठी। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला था, लेकिन कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से साफ इनकार कर दिया था। नतीजन मैच को कैंसिल कर दिया गया। इस घटना का असर एशिया कप पर भी पड़ा है। अब एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को भी रद्द करने की मांग की जाने लगी है।
Created On :   29 July 2025 11:01 PM IST