Ind Vs Eng: ओवल टेस्ट से पहले मचा बवाल, पिच क्यूरेटर से भिड़े कोच गौतम गंभीर, जानें पूरा मामला

ओवल टेस्ट से पहले मचा बवाल, पिच क्यूरेटर से भिड़े कोच गौतम गंभीर, जानें पूरा मामला
  • भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मुकाबला द ओवल में खेला जाएगा
  • कोच गौतम गंभीर की मुख्य पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से हुई बहस
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम से भी ओवल के हेड क्यूरेटर की हुई थी बहस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। इस अहम मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की स्टेडियम के मुख्य पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से बहस हो गई। दोनों के बीच हुई इस बहस का वीडियो जारी करते हुए न्यूज एजेंसी पीटीआई ने दावा किया कि भारतीय कोच पिच को लेकर नाखुश हैं।

ये बहस उस समय हुई जब गंभीर पिच का मुआयना कर रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच कुछ बातों को लेकर तीखी बहस हो गई। यहां भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहेगी। फिलहाल, मेजबान टीम सीरीज में 2-1 से आगे है।

जानिए पूरा मामला

टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान कोच गौतम गंभीर और ओवल के चीफ क्यूरेट के बीच तीखी बहस हो गई। दोनों की पिच की स्थिति और व्यवहार पर असहमत थे। वीडियो में गंभीर यह कहते हुए सुने गए, 'आप यहां सिर्फ ग्राउंड्स मैन हैं। आप हमें यह मत बताइए कि हमें क्या करना है क्या नहीं। इसके बाद में भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक आए और क्यूरेटर को अपने साथ ले गए और उनसे बात की।'

'ये एक पिच है, कोई एंटीक आइटम नहीं'

मैच से हुई प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच कोटक ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'जब हम पिच देखने गए, तो हमें कहा गया कि 2.5 मीटर दूर खड़े रहो। जबकि हम जॉगर्स (लोअर) पहने हुए थे। यह अजीब लगा। हमने रबर स्पाइक वाले जूते पहने थे और विकेट को देखकर कोई नुकसान नहीं पहुंचा। आखिरकार, ये एक पिच है, कोई एंटीक आइटम नहीं।'

उन्होंने आगे कहा, 'जब भारतीय सपोर्ट स्टाफ आइस बॉक्स ला रहा था, तब ओवल के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस ने उन पर चिल्ला दिया। इसी बात पर भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने आपत्ति जताई। क्यूरेटर जिस तरह से बात कर रहा था, वो गंभीर को पसंद नहीं आया। वैसे भी ओवल का क्यूरेटर बहुत सहज व्यक्ति नहीं माना जाता। भारत इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराएगा।'

गंभीर से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता

वहीं इस विवाद पर ओवल स्टेडियम के क्यूरेटर ली फोर्टिंस ने भी मीडिया से बात की। उन्होंने आगे कहा, 'आगामी मैच काफी बड़ा है। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि मैं गंभीर से खुश हूं या नहीं। मैं आज से पहले कभी उनसे नहीं मिला था। आपने आज सुबह देखा कि वह कैसे थे। कोई बात नहीं, मैं ठीक हूं। हमारे पास छुपाने को कुछ भी नहीं है।' बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर आई भारतीय महिला क्रिकेट टीम से भी ओवल के हेड क्यूरेटर फोर्टिस ने बहस की थी।

Created On :   29 July 2025 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story