वनडे वर्ल्ड कप 2023: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच बराबरी की जंग, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पॉसिबल प्लेइंग-11
- टेबल टॉपर बनना चाहेगी साउथ अफ्रीका की टीम
- हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी न्यूजीलैंड की टीम
डिजिटल डेस्क, पुणे। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 32वां मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा। इस मेगा इवेंट में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड दोनों टीमों का प्रदर्शन लगभग एक जैसा रहा है। जहां साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने छह में से पांच मैचों में जीत मिली है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने भी इतने ही मैचों में चार जीत दर्ज की है। दोनों टीमों का यह मुकाबला दोपहर दो बजे से खेला जाएगा।
टूर्नामेंट में दोनों टीमों का प्रदर्शन
क्रिकेट के इस महाकुंभ में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन लगभग एक जैसा रहा है। जहां एक ओर साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने छह में से पांच मैचों में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। हालांकि, अफ्रीकी टीम को नीदरलैंड्स के खिलाफ एक बड़ा उलटफेर झेलना पड़ा था। जबकि दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम ने अपने शुरुआती चार मुकाबलों में जीत हासिल कर टूर्नामेंट का धमाकेदार अंदाज में आगाज किया था। लेकिन पिछले दो मैचों में कीवी टीम को भारत और फिर ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी है। इस मुकाबले में दोनों टीमें टूर्नामेंट के नॉक-आउट राउंड में जगह बनाने की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की राइवलरी दशकों पुरानी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 71 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान साउथ अफ्रीकी टीम ने बढ़त बनाते हुए 41 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि न्यूजीलैंड की टीम को महज 25 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं 5 मुकाबले बेनतीजे रहे हैं। हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप में यह रिकॉर्ड बिल्कुल बदल जाते हैं क्योंकि दोनों टीमों इस टूर्नामेंट में कुल 8 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली हैं। इस दौरान न्यूजीलैंड ने 6 और साउथ अफ्रीका ने महज 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
पिच रिपोर्ट और वेदर रिपोर्ट
दोनों टीमों का यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां कि पिच बल्लेबाजों को लिए मददगार मानी जाती है। हालांकि, नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों के लिए भी मदद उपलब्ध रहती है। लेकिन एक बार सेट होने के बाद बल्लेबाज तेजी से रन बटोर सकते हैं। इसलिए दोनों टीमों का यह मुकाबला हाई-स्कोरिंग हो सकता है। इसके अलावा अगर पुणे के मौसम की बात करें तो मौसम काफी गर्म रहने वाला है और बारिश की कोई संभावना नहीं है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड: डेवन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लेथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रासी वान डर दुसें, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सिन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, जेराल्ड कोएट्जी, लुंगी एनगिडी।
Created On :   1 Nov 2023 11:03 AM IST