Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी में इस टीम की कमान संभालेंगे शुभमन गिल, 28 अगस्त से होगी सीजन की शुरूआत

- दलीप ट्रॉफी में खेलेंगे शुभमन गिल
- नॉर्थ जोन की संभालेंगे कमान
- 28 अगस्त से होगा टूर्नामेंट का आगाज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के सफल दौरे से लौटने के बाद टीम इंडिया के नए नवेले कप्तान शुभमन गिल घरेलू टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे। उन्हें दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा टीम इंडिया के उनके साथी खिलाड़ी ध्रुव जुरेल को सेंट्रल जोन की कप्तानी सौंपी गई है। शुक्रवार को दोनों जोन की टीमों की घोषणा की गई।
बीते हफ्ते भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल को वेस्ट जोन और शार्दुल ठाकुर को वेस्ट जोन का कप्तान बनाया गया था। तिलक वर्मा को साउथ जोन की कमान सौंपी गई है। टूर्नामेंट की शुरुआत 28 अगस्त से होगी। पिछले सीजन में इस ट्रॉफी पर इंडिया ए ने कब्जा जमाया था।
शानदार फॉर्म में चल रहे गिल
भारतीय टेस्ट के कप्तान शुभमन गिल इस वक्त अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज के पांच मैचों में 4 शतक के साथ 754 रन बनाए थे। उनके नेतृत्व वाली नॉर्थ जोन की टीम में आयुष बडोनी, यश धुल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और अंशुल कम्बोज जैसे खिलाड़ी हैं। टीम का पहला मुकाबला ईस्ट जोन के खिलाफ बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में 28 से 31 अगस्त तक खेला जाएगा।
बता दें कि इस बार दलीप ट्रॉफी को दोबारा जोन पर आधारित फॉर्मेट में खेला जाएगा। पिछली बार इसे चार टीमों (ए, बी, सी, डी) के बीच खेला गया था। इस बार फिर दलीप ट्रॉफी के साथ भारत के घरेलू सीजन की शुरुआत हो रही है।
इस तरह हैं टूर्नामेंट हिस्सा लेने वाली चारों टीमें
नॉर्थ जोन
शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बदोनी, कन्हैया वधावन (विकेटकीपर), यश धुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी।
सेंट्रल जोन
ध्रुव जुरेल (कप्तान और विकेटकीपर), रजत पाटीदार (उपकप्तान), अर्यन जुरेल (विकेटकीपर), दिनेश मलवार, संजीत देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभमन शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद।
साउथ जोन
तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अजहरुद्दीन, तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), टी विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विजयकुमार वैशाख, एमडी निदीश, रिकी भुई, बेसिल एनपी, गुरजपनीत सिंह और स्नेहल कौठनकर।
ईस्ट जोन
ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदम पॉल, शरनदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जायसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी।
Created On :   8 Aug 2025 5:43 AM IST