ICC Test Player Rankings 2025: सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को मिला अच्छे प्रदर्शन का इनाम, हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, यशस्वी जायसवाल को भी मिला फायदा

- आईसीसी टेस्ट रैंकिंग भारत के तीन प्लेयर्स ने लगाई लंबी छलांग
- यशस्वी जायसवाल टॉप-5 में पहुंचे
- सिराज ने हासिल की करियर की सर्वेश्रेष्ठ रैंकिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। दोनों ने मिलकर इस मैच 17 विकेट लिए थे और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अपने इसी परफॉर्मेंस के दम पर सिराज और कृष्णा अपने-अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।
सिराज जहां 12 स्थान की छलांग लगाकर 15वें स्थान पर पहुंच गए। उनकी रेटिंग 674 अंक हो गई। वहीं, कृष्णा ने 25 स्थान की उछाल के साथ 59वां स्थान हासिल किया, उनकी रेटिंग 368 अंक है। बता दें कि ओवल टेस्ट में सिराज ने 9 और कृष्णा ने 8 विकेट लिए थे। वहीं पूरी सीरीज की बात करें सिराज ने पांच मैचों में 23 जबकि कृष्णा ने तीन मैचों में कुल 14 विकेट लिए।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी भी दुनिया के नंबर वन टेस्ट बॉलर बने हुए हैं। उनके 889 रेटिंग अंक हैं। 851 अंक के साथ कगिसो रबाडा दूसरे स्थान पर हैं।
टॉप-5 में पहुंचे यशस्वी
बात करें बल्लेबाजी रैंकिंग की तो भारत के यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजों की रैंकिंग में वापस टॉप-5 में पहुंच गए हैं। ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाने के साथ ही उन्होंने रैंकिंग में तीन स्थानों की छलांग लगाई है। अब उनकी रेटिंग 792 अंक है। उनके अलावा टॉप टेन में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी शामिल हैं। वह 768 रेटिंग अंक के साथ 8वें नंबर पर मौजूद हैं। पहले स्थान पर 908 रेटिंग अंक के साथ इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट हैं।
Created On :   7 Aug 2025 5:56 AM IST