Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए इन दो टीमों का हुआ ऐलान, 9 सितंबर से होगा टूर्नामेंट का आगाज

एशिया कप के लिए इन दो टीमों का हुआ ऐलान, 9 सितंबर से होगा टूर्नामेंट का आगाज
  • 9 सितंबर से खेला जाएगा एशिया कप
  • अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम की हुई घोषणा
  • राशिद खान संभालेंगे अफगान टीम की कमान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशियाई क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होना है। टी20 वर्ल्डकप को देखते हुए यह टूर्नामेंट इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। यूएई और दुबई में होने वाले इस मेगाइवेंट के लिए भारत और पाकिस्तान समेत सभी टीमें अपने स्क्वाड पर विचार विमर्श कर रही हैं। इस बीच अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश ने जहां एशिया कप के लिए 25 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। वहीं, अफगानिस्तान ने स्क्वाड में 22 खिलाड़ियों को शामिल किया है।

बांग्लादेश स्क्वाड

लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमिम, मोहम्मद नईम शेख, सौम्य सरकार, मोहम्मद परवेज हुसैन इमन, तौहीद हृदय, जाकिर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, शमीम हसन पटवारी, नजमुल हसन शंटो, रिशाद हसन, शाक महेदी हसन, तनवीर इस्लाम, नासुम अहमद, हसन महमूद, तस्किन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिद राना, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, नुरुल हसन सोहन, महीदुल इस्लाम भुइयां अंकों और सैफ हसन।

बांग्लादेश टीम का नेतृत्व लिटन दास करेंगे, जो कि एक हिंदू हैं। वह भगवान शंकर के भक्त हैं। वे दाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर भी हैं। बांग्लादेश की इस टीम में ज्यादातर मुस्लिम खिलाड़ी हैं।

अफगानिस्तान स्क्वाड

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सदीकुल्लाह अतल, वफीउल्लाह तरखील, इब्राहिम ज़द्रान, दरवेश रसूली, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, नंगयाल खरोटी, शरफुद्दीन अशरफ, करीम जनात, अजमतुल्लाह उमरजाई, गुलबदीन नैब, मजीब ज़द्रान, एएम ग़ज़नफ़र, नूर अहमद, फज़ल हक फ़ारूकी, नवीन उल हक, फरीद मलिक, सलीम सफी, अब्दुल्लाह अहमदजाई और बशीर अहमद।

बता दें कि अफगानिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टीमें अब तक हुए 16 एशिया कप में से एक भी नहीं जीत पाए हैं ऐसे में उनकी कोशिश इस बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की होगी। भारत इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम रही है। टीम इंडिया ने अब तक 8 बार यह खिताब अपने नाम किया है। दूसरे पर श्रीलंका है जो 6 बार एशिया कप का चैंपियन बना है। वहीं पाकिस्तान ने 2 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।

Created On :   7 Aug 2025 4:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story