T20 World Cup 2026: '21 जनवरी तक लें फैसला वरना...', T-20 वर्ल्ड कप वेन्यू चेंज मामले में ICC ने BCB को दिया अल्टीमेटम

21 जनवरी तक लें फैसला वरना..., T-20 वर्ल्ड कप वेन्यू चेंज मामले में ICC ने BCB को दिया अल्टीमेटम
आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के वेन्यू चेंज मामले पर अल्टीमेटम दिया है।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के वेन्यू चेंज मामले पर अल्टीमेटम दिया है। आईसीसी ने कहा है कि उन्हें वर्ल्डकप में हिस्सा लेना है या नहीं, इसका आखिरी फैसला वह 21 जनवरी तक ले। यदि वह नहीं खेलता तो उसकी जगह कोई दूसरी टीम टूर्नामेंट में खेलेगी।

दरअसल, बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने के बाद से ही बांग्लादेश ने तीखे तेवर दिखा रहा है। उसने बांग्लादेश में आईपीएल के प्रसारण पर लोग लगाने का फैसला किया था फिर इसके बाद बीसीबी ने अपने वर्ल्डकप के मैच भारत में खेलने से इनकार कर दिया था और आईसीसी से अपने मैच टूर्नामेंट के सह मेजबान श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की थी।

बीसीबी ने तर्क दिया था कि उनके खिलाड़ी भारत में सुरक्षित नहीं रहेंगे। इसी को लेकर आईसीसी के अधिकारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बात करने को लेकर 17 जनवरी बांग्लादेश गए थे। इस दौरान अधिकारियों ने बोर्ड को आश्वस्त किया था कि भारत में बांग्लादेशी टीम सुरक्षित रहेगी। उधर, बांग्लादेश की ओर से धमकी दी गई थी कि अगर वेन्यू नहीं बदला गया तो वह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा।

अब इस मामले में बांग्लादेश बोर्ड को बड़ा झटका लगा है। इएसपीएनक्रिकइन्फो के मुताबिक बीसीबी के साथ हुई मीटिंग में आईसीसी के अधिकारियों ने बीसीबी को चेतावनी दी है कि उनकी टीम विश्वकप में खेलना चाहती है या नहीं.. इसके बारे में वो 21 जनवरी तक बता दें। रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेश भारत में अपने मैच नहीं खेलने पड़ा अड़ा हुआ है।

आईसीसी ने बीसीबी से कहा है कि यदि वह 21 जनवरी तक नहीं बताते हैं कि बांग्लादेश टूर्नामेंट में खेलेगा या नहीं, तो रिप्लेसमेंट टीम के नाम का ऐलान किया जाएगा। जो टीम बांग्लादेश को रिप्लेस करेगी उसमें स्कॉटलैंड का नाम सबसे आगे है।

Created On :   19 Jan 2026 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story