India Next ODI Series 2026: RO-KO की जोड़ी को क्रिकेट मैदान में खेलते देखने को तरसेंगे फैंस, सामने आई अगले इंटरनेशनल मैच की तारीख

RO-KO की जोड़ी को क्रिकेट मैदान में खेलते देखने को तरसेंगे फैंस, सामने आई अगले इंटरनेशनल मैच की तारीख
विराट कोहली और रोहित शर्मा को क्रिकेट के मैदान पर खेलते देखने के लिए फैंस को अब लंबा इंतजार करना होगा। 21 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज हो रही है। इसके बाद टी20 वर्ल्डकप खेला जाएगा। लेकिन इसमें भी विराट कोहली और रोहित शर्मा दिखाई नहीं देंगे, क्योंकि दोनों ने ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विराट कोहली और रोहित शर्मा को क्रिकेट के मैदान पर खेलते देखने के लिए फैंस को अब लंबा इंतजार करना होगा। 21 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज हो रही है। इसके बाद टी20 वर्ल्डकप खेला जाएगा। लेकिन इसमें भी विराट कोहली और रोहित शर्मा दिखाई नहीं देंगे, क्योंकि दोनों ने ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। इसके अलावा रो-को की जोड़ी टेस्ट से भी संन्यास ले चुकी है। अब वह केवल वनडे मैच ही खेलते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं टीम इंडिया अपना अगला वनडे मुकाबला कब खेलेगी?

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद जहां विराट कोहली इंग्लैंड वापस लौट गए हैं। बेशक इंदौर वनडे में हारकर टीम इंडिया ने 1-2 से सीरीज गंवा दी है, लेकिन कोहली के शतक ने दर्शकों का पूरा मनोरंजन किया है। हालांकि रोहित शर्मा का बल्ला इस सीरीज में खामोश रहा, वह कोई बड़ी पारी खेलने में असमर्थ रहे। तीनों पारियों में मिलाकर भी वह 100 रन भी नहीं पाए। हालांकि दोनों को मैदान पर खेलते देखने के लिए दर्शक उत्साहित थे।

आईपीएल में खेलते दिखेंगे

भारत के लिए आगे होने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलेंगे ही, लेकिन इससे पहले भी दोनों को मैदान पर फैंस देख पाएंगे। हम बात कर रहे हैं आईपीएल की। इस सबसे बड़ी मेगा लीग में दोनों दिग्गज खेलते दिखाई देंगे। रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं, वहीं विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं।

टीम इंडिया अब 6 महीने खेलेगी वनडे सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम की अगली वनडे सीरीज का शेड्यूल जारी हो चुका है। टीम इंडिया अब जुलाई में वनडे सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड दौरे पर टीम को 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। लेकिन इससे पहले जून में भारत अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेलेगा। हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है। तो इस तरह कोहली और रोहित के फैंस उन्हें जून में इंटरनेशनल मैच में खेलते देख पाएंगे।

Created On :   19 Jan 2026 11:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story