India-England Test Series: सीरीज शुरू होने से पहले भारत लौटे हेड कोच गौतम गंभीर, इस वजह से लिया फैसला

- इंग्लैंड के साथ 20 जून से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
- गौतम गंभीर पारिवारिक कारणों के चलते स्वदेश लौटे
- तेंदुलकर-एंडरसन के नाम से जानी जाएगी सीरीज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 20 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। इससे एक हफ्ते पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर स्वदेश लौट आए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक उनकी वापसी की वजह फैमिली इमरजेंसी है। बता दें कि गंभीर टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ 6 जून को इंग्लैंड पहुंचे थे।
लीड्स में खेला जाएगा पहला मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून को लीड्स में शुरू होगा। वहीं आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारत के लिए यह सीरीज बहुत अहम है क्योंकि साल 2007 के बाद से वह इंग्लैंड में कोई सीरीज नहीं जीत पाया है। ऐसे में टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
इन दिग्गजों के नाम पर होगी ट्रॉफी
अब तक भारत-इंग्लैंड ट्रॉफी को पटौदी ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था। इस बार से इस ट्रॉफी का नाम सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन के नाम पर होगा। इन दोनों दिग्गजों के सम्मान में यह फैसला लिया गया। तेंदुलकर और एंडरसन दोनों WTC फाइनल के दौरान लॉर्ड्स में इस नई ट्रॉफी का अनावरण करेंगे।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल
- पहला टेस्ट - 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स
- दूसरा टेस्ट - 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम
- तीसरा टेस्ट - 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन
- चौथा टेस्ट - 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
- पांचवां टेस्ट - 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, ऋशभ पंत (उपकप्तान), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, शार्दूल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
Created On : 13 Jun 2025 11:41 PM IST