IPL 2025: टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में भिड़ेगीं LSG और RCB, टॉप-2 में जगह बनाने के लिए बेंगलुरु का जीतना जरुरी

- LSG और RCB के बीच आज खेला जाएगा
- इकाना स्टेडियम में शाम 7.30 से होगा शुरु
- बेंगलुरु के पास टॉप -2 में जगह बनाने का मौका
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आज आईपीएल 2025 का आखिरी लीग मैच खेला जाएगा। मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आईपीएल के 18वें सीजन में यह पहली बार होगा जब दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी।
बेंगलुरु के लिए जीत बेहद जरुरी
बेंगलुरु के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरुरी है। टीम अब तक खेले 13 मैचों में 8 जीत, 4 हार और एक बेनतीजा मैच से 17 पॉइंट्स लेकर टेबल में तीसरे नंबर पर है। यदि टीम क्वालिफायर वन में स्थान (टॉप-2) बनाना चाहती है तो उसे इस मैच को किसी भी हालत में जीतना होगा। वहीं टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी लखनऊ इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का सुखद समापन करना चाहेगी।
हेड टु हेड में आरसीबी आगे
आरसीबी और एलएसजी के बीच अब तक आईपीएल में 5 मुकाबले हुए हैं। इनमें से 3 में बेंगलुरु जबकि दो में लखनऊ को जीत मिली है। इस सीजन की तरह पिछले सीजन में भी दोनों टीमों के बीच केवल एक ही मुकाबला हुआ था जिसे लखनऊ ने जीता था।
पिच रिपोर्ट और मौसम
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की बात करें तो यहां बाद में बैटिंग करने वाली टीम को ज्यादा जीत मिली है। दरअसल, इकाना में ओस अहम भूमिका निभाती है। इसके चलते दूसरी पारी में गेंदबाजों को बॉल को ग्रिप करने में परेशानी आती है। जिसका फायदा बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिलता है। उसे रन चेज में आसानी होती है। ऐसे में यहां अधिकतर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। यहां अब तक आईपीएल के 21 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 9 जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 11 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। मौसम की बात करें तो आज लखनऊ में बारिश की संभावना नहीं है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) - ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, दिग्वेश राठी, आकाश दीप, आवेश खान, और विलियम ओरूर्के।
रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) - रजत पाटीदार ( कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा।
Created On :   27 May 2025 6:44 PM IST