भारत अंडर 19 और दक्षिण अफ्रीका अंडर 19 के बीच तीसरा महिला टी20 बारिश के कारण रद्द
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत अंडर 19 और दक्षिण अफ्रीका अंडर 19 के बीच तीसरा महिला टी20 मैच शनिवार को बारिश के कारण रद्द हो गया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन गीले मैदान के कारण मैच की शुरूआत में विलम्ब हो गया लेकिन एक बार फिर बारिश के आ जाने से मैच को एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा। सीरीज का दूसरा मैच भी रद्द हो गया था।
शेफाली वर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। सीरीज का चौथा मैच दो जनवरी को खेला जाएगा। भारत ने सीरीज के पहले मैच में 27 दिसंबर को 54 रन से जीत दर्ज की थी।
(आईएएनएस)।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   31 Dec 2022 7:31 PM IST