एलपीएल युवाओं के लिए वरदान
- हसरंगा ने दुनियाभर में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है
डिजिटल डेस्क, कोलंबो। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के निवर्तमान मुख्य कोच मिकी आर्थर का मानना है कि लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) युवा खिलाड़ियों के लिए वरदान है, क्योंकि इससे उन्हें दबाव में खेलने का मौका मिलता है। साथ ही उन्होंने कहा कि लीग श्रीलंकाई क्रिकेट के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आर्थर के नेतृत्व में चरित असलांका, लाहिरू कुमारा और वानिन्दु हसरंगा ने दुनियाभर में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है और तीनों लंका प्रीमियर लीग में भी अपने कौशल से सबको हैरान किया है।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ियों के लिए लंका प्रीमियर लीग अच्छा टूर्नामेंट है, क्योंकि यह उन्हें दबाव में खेलने का मौका देता है। आप खुदको यहां दर्शकों के सामने प्रदर्शन करके साबित करते हैं।
श्रीलंका के पूर्व कोच ने कहा, श्रीलंका प्रीमियर लीग ने युवा खिलाड़ियों को विकसित करने में मदद की है। उन्होंने ने कहा कि लंका प्रीमियर लीग में एक और टीम के जुड़ने की गुंजाइश है। वर्तमान में, प्रतियोगिता में पांच फ्रेंचाइजी हैं, जिसमें जाफना किंग्स, गाले ग्लेडियेटर्स, दांबुला जायंट्स, कोलंबो स्टार्स और कैंडी वारियर्स शामिल है।
आईएएनएस
Created On :   17 Dec 2021 7:30 PM IST