विराट कोहली और एंडरसन के बीच तीखी कहासुनी, अंपायर से की शिकायत

A heated argument between Virat Kohli and Anderson
विराट कोहली और एंडरसन के बीच तीखी कहासुनी, अंपायर से की शिकायत
नोक-झोंक विराट कोहली और एंडरसन के बीच तीखी कहासुनी, अंपायर से की शिकायत
हाईलाइट
  • कोहली ने एंडरसन से कहा कि ये तुम्हारे घर का आंगन नहीं

डिजिटल डेस्क, लंदन। भारतीय कप्तान विराट कोहली रविवार को लॉर्ड्स मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक जेम्स एंडरसन के साथ तीखी नोक-झोंक करते देखे गए। दिन के 17वें ओवर में कप्तान कोहली ने अंपायर से शिकायत की जब एंडरसन अपने बॉलिंग रनअप के दौरन पिच पर दोड़ते देखे गए।

नोक झोंक के दोरान कोहली ने एंडरसन से कहा कि ये तुम्हारे घर का आंगन नहीं है। कोहली ने आगे कहा कि इसमें तुम्हारी गलती नहीं है, अब तुम बूढ़े हो चुके हो। 

चौथे दिन स्टंप्स तक भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए थे, भारत ने अब 154 रनों का लीड ले लिया है। खेल का पांचवां दिन आज खेला जाएगा।

आईएएनएस/ रौशन/जेएनएस

Created On :   16 Aug 2021 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story