अगले साल भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम
- अफगानिस्तान अगले साल की शुरुआत नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से करेगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2022-23 शेड्यूल के अनुसार, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अगले साल मार्च में भारत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। अफगानिस्तान टीम अगले दो साल के दौरान 52 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी, जिसमें 37 वनडे, 12 टी20 और तीन टेस्ट मैच शामिल हैं।
इन दो वर्षों में, अफगानिस्तान 2022 में एशिया कप और आईसीसी टी20 विश्व कप। इसके बाद 2023 में एशिया कप और आइसीसी वनडे 50-ओवर विश्व कप खेलेगा।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने एक विज्ञप्ति में कहा, सीमित ओवरों के बड़े टूर्नामेंटों को देखते हुए क्रिकेट टीम टेस्ट मैच की तुलना में ज्यादा सफेद गेंद के मैचों पर ही ध्यान दे रही है।
अफगानिस्तान अगले साल की शुरुआत नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से करेगा और साल का अंत जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन प्रारूपों की सीरीज के साथ करेगा।
आईएएनएस
Created On :   14 Dec 2021 8:00 PM IST