बाउचर से मतभेद के बाद द. अफ्रीका के सहायक कोच ने दिया इस्तीफा

बाउचर से मतभेद के बाद द. अफ्रीका के सहायक कोच ने दिया इस्तीफा
रिपोर्ट बाउचर से मतभेद के बाद द. अफ्रीका के सहायक कोच ने दिया इस्तीफा
हाईलाइट
  • सीएसए ने नोच की सेवाओं को आगे जारी रखने के लिए उनसे बात भी की

डिजिटल डेस्क, जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सहायक कोच नोच क्वे ने अधिकरिक रुप से कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा देने का कारण भी बताया और राष्ट्रीय टीम के माहौल के बारे में भी बात की।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के निदेशक के बयान जारी कर कहा, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को नोच के दक्षिण अफ्रीका पुरुष टीम के सहायक कोच के रूप में अपना पद छोड़ने के फैसले की घोषणा करते हुए खेद है।

सीएसए ने नोच की सेवाओं को आगे जारी रखने के लिए उनसे बात भी की पर बात कुछ बनी नहीं, सीएसए ने कहा कि वह टीम के माहौल को लेकर चिंतित हैं। सीएसए ने कहा, बोर्ड नोच द्वारा उठाए गए मुद्दों की जांच और समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाएगा। प्रक्रिया पूरी होने तक हम इस पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

आईएएनएस

Created On :   26 Aug 2021 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story