अजिंक्य रहाणे टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच पूरे करने से बस 3 कदम दूर, कप्तान कोहली ने की रहाणे की फील्डिंग की तारीफ 

Ajinkya Rahane is just three short to complete 100 catches in test cricket
अजिंक्य रहाणे टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच पूरे करने से बस 3 कदम दूर, कप्तान कोहली ने की रहाणे की फील्डिंग की तारीफ 
Milestone: अजिंक्य रहाणे टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच पूरे करने से बस 3 कदम दूर, कप्तान कोहली ने की रहाणे की फील्डिंग की तारीफ 
हाईलाइट
  • कोहली भी 100 कैच पूरे करने से मात्र 10 कदम दूर
  • रहाणे ने 100 मैच में 97 कैच पकडे है
  • राहुल द्रविड़ 210 कैच के साथ विश्व में इस लिस्ट में टॉप पर

डिजिटल डेस्क, लंदन। भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान और एक लाजवाब क्षेत्ररक्षक अजिंक्य रहाणे टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 कैच पूरे करने से मात्र 3 कैच दूर है। 100 कैच पूरे करते ही वह भारत के लिए 6वे तो वही विश्व में ऐसा करने वाले 37वे खिलाडी बन जायेंगे। रहाणे ने 100 मैच में 97 कैच पकडे है।

जिंक्स से पहले भारत के लिए राहुल द्रविड़ (210), वीवीएस लक्ष्मण (135), सचिन तेंदुलकर(115), सुनील गावस्कर (108), मुहम्मद अजरुद्दीन (105) यह कारनामा कर चुके। राहुल द्रविड़ भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में इस लिस्ट में पहले स्थान पर है। द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैच में रिकॉर्ड 210 कैच लिए है। टेस्ट क्रिकेट में 200 कैच लेने वाले मात्र 3 खिलाडी है। जिसमे द्रविड़ के अलावा शामिल है श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने, जिन्होंने 149 मैच में 205 कैच पकडे़ है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते है दुनिया के महानतम दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक्स कैलिस जिन्होंने 166 मैच में पूरे 200 कैच लपके है।

रहाणे के बाद कोहली भी धीरे-धीरे 100 कैच की तरफ बढ़ रहे है, उन्होंने फिलहाल 90 कैच पकडे़ है।

 

इससे पहले कोहली ने रहाणे की फील्डिंग की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "जिंक्स  हमारे नंबर एक स्लिप क्षेत्ररक्षक रहे हैं। स्पिनरों के खिलाफ, वह सर्वश्रेष्ठ रहे हैं। गली में भी, उन्होंने वर्षों में बहुत अच्छा काम किया है।"

बता दे भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से लॉर्ड्स में खेला जायेगा , ऐसे में  रहाणे के पास इस अद्भुद क्लब में शामिल होना का मौका है।

Created On :   12 Aug 2021 8:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story