यूपी वॉरियर्स की एक और रोमांचक जीत, गुजरात को हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह
- यूपी की इस जीत के साथ ही गुजरात और बैंगलोर का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का 17वां मुकाबला आज गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया। मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए जीत जरूरी थी। लेकिन यूपी वॉरियर्स की टीम ने गुजरात जायंट्स पर 3 विकटों की रोमांचक जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बना ली। यूपी की इस जीत के साथ ही गुजरात और बैंगलोर का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया।
गार्डनर और हेमलता ने ढाया कहर
मुकाबले की शुरुआत में गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। गुजरात के बल्लेबाजों ने टीम को तेज शुरुआत तो दिलाई लेकिन पावरप्ले के अंदर ही टीम ने 50 रनों पर अपने टॉप तीन बल्लेबाजों को गवां दिया। लेकिन इसके बाद दयालन हेमलता और एश्ले गार्डनर की जोड़ी ने कमाल की साझेदारी कर टीम की पारी संभाली। दोनों की जोड़ी ने अगले 10 ओवरों में 93 रनों की साझेदारी की। हेमलता 33 गेंदों में 57 रनों की पारी खेल पवेलियन लौट गई। लेकिन एश्ले गार्डनर ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाकर टीम को अच्छे टोटल तक पहुंचाया। गुजरात की टीम ने निर्धरित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। एश्ले गार्डनर ने सर्वाधिक 39 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। यूपी की ओर से पार्शवी चोपड़ा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए।
फिर से चला मैक्ग्रा और हैरिस का बल्ला
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पावरप्ले के अंदर ही अपने टॉप तीन बल्लेबाजों को गवां दिया। लेकिन इसके बाद ताहलिया मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस की जोड़ी ने 77 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए टीम की पारी को संभाला। लेकिन 57 रन बनाकर मैक्ग्रा पवेलियन लौट गई। मैक्ग्रा के आउट होने के बाद भी ग्रेस हैरिस ने तेजी से रन बनाना जारी रखा। अंत में जीत के करीब पहुंचकर हैरिस 72 रन बनाकर आउट हो गई। लेकिन सोफी एक्लेस्टोने ने 13 गेंदों में 19 रनों की पारी खेल टीम को रोमांचक जीत दिलाई। गुजरात की ओर से किम गार्थ ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
यूपी वॉरियर्स- देविका वैद्य, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, सिमरन शेख, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़
गुजरात जायंट्स- सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), स्नेह राणा (कप्तान), किम गार्थ, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, अश्विनी कुमारी।
Created On :   20 March 2023 6:48 PM IST