एडम होलिओक इंग्लैंड की कोचिंग स्टाफ में शामिल

Ashes: Adam Hollyk joins Englands coaching staff
एडम होलिओक इंग्लैंड की कोचिंग स्टाफ में शामिल
एशेज एडम होलिओक इंग्लैंड की कोचिंग स्टाफ में शामिल

डिजिटल डेस्क, सिडनी। इंग्लैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय कप्तान एडम होलिओक को इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के मुख्य कोच सिल्वरवुड कोविड से संक्रमित हो गए थे। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला पांच जनवरी से सिडनी में होगा। इस दौरान कोच सिल्वरवुड मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे, वे अभी क्वारंटीन में हैं।

वहीं, स्पिन कोच जीतन पटेल, तेज गेंदबाजी मेंटर जॉन लुईस और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग लीड डैरेन वेनेस भी कोविड से संक्रमित पाए गए हैं।होलिओक पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 1997-99 के बीच चार टेस्ट और 35 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ समय के लिए एक दिवसीय मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी भी की है।

बता दें कि , एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के बल्लेबाज ट्रैविस हेड कोविड से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे वे सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। वहीं, मिचेल मार्श, निक मैडिन्सन और जोश इंग्लिस को कवर के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है।

आईएएनएस

Created On :   31 Dec 2021 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story