ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एलिस आईपीएल से जुड़ेंगे

Australian fast bowler Ellis to join IPL
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एलिस आईपीएल से जुड़ेंगे
IPL ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एलिस आईपीएल से जुड़ेंगे
हाईलाइट
  • फ्रेंचाइजी के नाम का खुलासा नहीं हुआ

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में इस टूर्नामेंट से जुड़ेंगे।एलिस को गुरुवार को जारी हुई ऑस्ट्रेलिया की टी 20 विश्व कप टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर जगह दी गई थी। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, एलिस को आईपीएल की तीन फ्रेंचाइजी साथ रखना चाहती थी लेकिन उन्होंने गुरुवार की रात एक फ्रेंचाइजी के साथ करार कर लिया है।

हालांकि, उस फ्रेंचाइजी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ उनके जुड़ने को जल्द मंजूरी दे देगा। एलिस ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था।

उन्होंने महमुदुल्लाह, मेहदी हसन और मुस्ताफिजुर रहमान को आउट किया था और वह पहले क्रिकेटर बने थे जिसने टी 20 डेब्यू में हैट्रिक लिया है। एलिस, ब्रेट ली और एश्टन एगर के बाद तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बने जिन्होंने टी 20 मुकाबले में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है।

आईएएनएस

Created On :   20 Aug 2021 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story