ऑस्ट्रेलियाई लीग बिग बैश की शुरुआत, पहले मुकाबले में सिडनी ने मेलबर्न को 152 रन से दी मात 

Australian League Big Bash begins, Sydney beat Melbourne by 152 runs in the first match
ऑस्ट्रेलियाई लीग बिग बैश की शुरुआत, पहले मुकाबले में सिडनी ने मेलबर्न को 152 रन से दी मात 
BBL 2021 ऑस्ट्रेलियाई लीग बिग बैश की शुरुआत, पहले मुकाबले में सिडनी ने मेलबर्न को 152 रन से दी मात 
हाईलाइट
  • जोश फिलीप ने खेली 47 गेंदों पर 83 रन का पारी
  • दुनिया की मशहूर क्रिकेट लीग बिग बैश के 11वें सीजन की शुरुआत
  • स्टीव ओ कीफ ने झटके चार विकेट

डिजिटल डेस्क, सिडनी। दुनिया की मशहूर क्रिकेट लीग बिग बैश के 11वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। रविवार को बिग बैश 2021 का पहला मुकाबला  सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया।  

सिडनी सिक्सर्स ने पहले ही मैच में मैक्सवेल की मेलबर्न स्टार्स को 152 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी ने 213 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके बाद उन्होंने  मेलबर्न की टीम को सिर्फ 61 रनों पर ऑलआउट समेत दिया। 

इस मैच में मेलबर्न के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी, लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ। सिडनी की टीम को जोश फिलीप (83 रन, 47 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के) और जेम्स विन्स (44 रन, 29 गेंद, 6 चौके) की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दी,दोनों ने मात्र नौ ओवर में ही 90 रनों की पार्टनरशिप की।

इसके अलावा कप्तान मोइजिज हेनरिक्स ने शानदार पारी खेलते हुए 38 बॉल में 76 रन बनाए। मेलबर्न के लिए ब्रॉडी काउच ने दो तो वही मैक्सवेल और रेनबर्ड ने एक-एक विकेट लिया। 

213 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई, दो रन पर पहला झटका लगने के बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गवाएं और हाल ये रहा कि मेलबर्न स्टार्स सिर्फ 61 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए विकेटकीपर पीटर नेविल ने सर्वाधिक 18 रन बनाए।

सिडनी के लिए स्टीव ओ कीफ ने चार, शॉन एबोट तीन हेडन केर ने दो वही टॉम करन ने एक विकेट चटकाया। मेलबर्न की ओर से सिर्फ दो खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार कर पाए।  

आपको बता दे आज से शुरू हुए बिग बैश लीग का फाइनल 28 जनवरी को खेला जाएगा। 

Created On :   5 Dec 2021 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story