आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान कमिंस ने स्टार्क और ट्रैविस हेड को एशेज प्लेइंग इलेवन टीम में किया शामिल

Australias Test captain Cummins includes Starc and Travis Head in Ashes playing XI squad
आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान कमिंस ने स्टार्क और ट्रैविस हेड को एशेज प्लेइंग इलेवन टीम में किया शामिल
पुष्टि आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान कमिंस ने स्टार्क और ट्रैविस हेड को एशेज प्लेइंग इलेवन टीम में किया शामिल
हाईलाइट
  • आठ दिसंबर से शुरू हो रहे गाबा टेस्ट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क गेंदबाजी करेंगे

डिजिटल डेस्क, ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने इस बात की अटकलों पर विराम लगा दिया कि मिशेल स्टार्क एशेज सीरीज के लिए टीम में होंगे या नहीं। इसकी पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि आठ दिसंबर से शुरू हो रहे गाबा टेस्ट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क गेंदबाजी करेंगे।

हाल ही में कप्तान के रूप में टिम पेन की जगह लेने वाले खिलाड़ी पैट कमिंस ने कहा एशेज सीरीज में आठ दिसंबर को ट्रैविस हेड पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।

सेन डॉट कॉम एयू ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के हवाले से कहा, हमारे पास विकल्प हैं, लेकिन पिच को देखने के बाद ब्रिस्बेन में सलामी बल्लेबाज की घोषणा करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया की एशेज इलेवन की टीम:

डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क , नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

आईएएनएस

Created On :   5 Dec 2021 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story