तीसरे दिन बारिश के कारण फिर बाधित हुआ खेल

Bangladesh vs Pakistan 2nd Test: Rain disrupted play again on Day 3
तीसरे दिन बारिश के कारण फिर बाधित हुआ खेल
बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान दूसरा टेस्ट तीसरे दिन बारिश के कारण फिर बाधित हुआ खेल
हाईलाइट
  • दूसरे सत्र में
  • पाकिस्तान ने 2 विकेट पर 188 रन बनाए थे

डिजिटल डेस्क, ढाका। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन लगातार बारिश के कारण ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में फिर बाधित हो गया। आईसीसी ने ट्वीट किया, दुर्भाग्य से, बांग्लादेश बनाम पाक टेस्ट का तीसरा दिन लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है।

इससे पहले दूसरे दिन, लगातार बारिश और गीले आउटफील्ड में बांग्लादेश टीम द्वारा 6.2 ओवर ही किए गए। दूसरे सत्र में, पाकिस्तान ने 2 विकेट पर 188 रन बनाए थे। बाबर आजम (नाबाद 71) और अजहर अली (नाबाद 52) ने नाबाद 118 रनों की साझेदारी की। संक्षिप्त स्कोर: पाकिस्तान 188/2 (बाबर आजम 71 नाबाद, अजहर अली 52 नाबाद, तैजुल इस्लाम 2/49)।

आईएएनएस

Created On :   6 Dec 2021 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story