बीसीसीआई ने बांग्लादेश की त्रिकोणीय सीरीज के लिए अंडर-19 टीमों की घोषणा की

BCCI announces U-19 teams for Bangladesh tri-series
बीसीसीआई ने बांग्लादेश की त्रिकोणीय सीरीज के लिए अंडर-19 टीमों की घोषणा की
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने बांग्लादेश की त्रिकोणीय सीरीज के लिए अंडर-19 टीमों की घोषणा की
हाईलाइट
  • पहला मैच भारत अंडर-19 ए और बी के बीच 28 नवंबर को खेला जाएगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को भारत के अंडर-19 ए और बी टीमों की घोषणा की, जो बांग्लादेश की त्रिकोणीय सीरीज में भाग लेगी। यह सीरीज 28 नवंबर से 7 दिसंबर तक कोलकाता में खेली जानी है। अंडर-19 ए टीम की कप्तानी एसके रशीद करेंगे जबकि बी टीम की अगुवाई टीम के कप्तान अनीश्वर गौतम होंगे।

पहला मैच भारत अंडर-19 ए और बी के बीच 28 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि भारत अंडर-19 ए की टीम 29 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।

ये टीमें इस प्रकार हैं- 

भारत अंडर-19 ए टीम: एसके रशीद (कप्तान), यश ढुल (उपकप्तान), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, सिद्धार्थ यादव, दिनेश बाना, एस रोहिल्ला (विकेटकीपर), राज अंगद बावा, गर्व सांगवान, आरएस हैंगरगेकर, मानव पारख, विवेक कुमार, अमृत राज उपाध्याय, निशांत सिंधु और आर्यन दलाल।

भारत अंडर-19 बी टीम: अनीश्वर गौतम (कप्तान), पीएम सिंह राठौर (उपकप्तान), एमडी फैज, आर विमल कुमार, अंश गोसाई, उदय सहारन, केएस तांबे, आराध्या यादव (विकेटकीपर), वासु वत्स, धनुष गौड़ा, शाश्वत डंगवाल, आयुष सिंह ठाकुर, शशांक एम, विक्की ओस्तवाल और शॉन रोजर।

आईएएनएस

Created On :   19 Nov 2021 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story