बोपन्ना और शापोवालोव को इंडियंस वेल्स के क्वार्टर फाइनल में मिली हार

Bopanna and Shapovalov lost in the quarter-finals of Indians Wells
बोपन्ना और शापोवालोव को इंडियंस वेल्स के क्वार्टर फाइनल में मिली हार
टेनिस बोपन्ना और शापोवालोव को इंडियंस वेल्स के क्वार्टर फाइनल में मिली हार

डिजिटल डेस्क, इंडियंस वेल्स। भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा के उनके पार्टनर डेनिस शापोवालोव की जोड़ी को यहां जारी परिबास ओपन के पुरुष युगल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी को रूसी जोड़ी असलान कारात्सेव तथा आंद्रे रूबलेव की जोड़ी ने 6-4, 6-4 से हराया।

विश्व रैंकिंग में 49वें स्थान पर मौजूद बोपन्ना और शापोवालोव ने राउंड-16 में जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ और एलेक्जांदेर ज्वेरेव को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सातवीं सीड ऑस्ट्रेलिया के जॉन पियर्स और स्लोवाकिया के फिलिप पोलासेक की जोड़ी ने टॉप सीड निकोला मेकटिक और मैट पाविच को 6-2, 6-3 से हराया।

 

(आईएएनएस)

Created On :   15 Oct 2021 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story