टी20 विश्व कप के लिए विंडीज टीम में ब्रेथवेट बाहर

Brathwaite out of West Indies squad for T20 World Cup, Rampaul returns
टी20 विश्व कप के लिए विंडीज टीम में ब्रेथवेट बाहर
रामपॉल की वापसी टी20 विश्व कप के लिए विंडीज टीम में ब्रेथवेट बाहर
हाईलाइट
  • विंडीज की टीम टी20 विश्व कप में अपना खिताब बचाने उतरेगी

डिजिटल डेस्क, त्रिनिदाद। गत चैंपियन वेस्टइंडीज ने अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की। वेस्टइंडीज की टीम में कार्लोस ब्रैथवेट को जगह नहीं मिली है जिन्होंने 2016 विश्व कप के फाइनल में बेन स्टोक्स की गेंद पर लगातार चार छक्के जड़ टीम को मैच जिताया था।

हालांकि, 36 वर्षीय रवि रामपॉल की विंडीज टी20 टीम में छह वर्षो बाद वापसी हुई है। रोस्टन चेज को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई जिसकी वजह कैरेबियन प्रीमियर लीग में उनकी फॉर्म है।

विंडीज की टीम टी20 विश्व कप में अपना खिताब बचाने उतरेगी। वह अपने अभियान की शुरूआत 23 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी। वेस्टइंडीज दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और राउंड-1 की दो क्वालीफायर्स टीम के साथ टीम ग्रुप-1 में है।

विंडीज की टीम इस प्रकार है :

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उपकप्तान), फैबियन एलन, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरॉन हेत्मायेर, एविन लुइस, ओबेड मैकॉय, लेंडल सिमंस, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, ओशाने थॉमस और हेडन वॉल्श जूनियर।

रिजर्व : डेरेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, जैसन होल्डर और अकील हुसैन।

आईएएनएस

Created On :   10 Sept 2021 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story