सोशल मीडिया पर कप्तान कमिंस को मिल रही है जीत की बधाइयां

Captain Cummins is getting congratulations on the victory on social media
सोशल मीडिया पर कप्तान कमिंस को मिल रही है जीत की बधाइयां
एशेज सोशल मीडिया पर कप्तान कमिंस को मिल रही है जीत की बधाइयां
हाईलाइट
  • नाथन लियोन
  • टेस्ट के चौथे दिन चार विकेट लेकर हीरो रहे

डिजिटल डेस्क, ब्रिस्बेन। एशेज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को नौ विकेट से हरा दिया, जिसके बाद टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को सोशल मीडिया पर बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस हार पर अफसोस जताते हुए कहा कि जो रूट की टीम बेहतर टीमों से मैच हार रही है। भारत के क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने ट्वीट कर कमिंस की कप्तानी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने नेतृत्व कौशल से टीम को जीत दिलाई है। कप्तान के रूप में उनके टेस्ट करियर की अच्छी शुरुआत हुई है।

पहली पारी में कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए थे, जिसके बाद इंग्लैंड की टीम 147 रन ही बना पाई थी और वहीं से ऑस्ट्रेलिया की जीत के लिए मंच तैयार हो गया था। इस पर दिग्गज शेन वार्न ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बधाई दी और लिखा, टीम 1-0 से आगे है अब एक और शानदार टेस्ट मैच के लिए आप सभी से एडिलेड में मिलेंगे।

नाथन लियोन, जो टेस्ट के चौथे दिन चार विकेट लेकर हीरो रहे, उन्होंने डेविड मलान (82) को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे किए। इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि लियोन एक शानदार गेंदबाज हैं। उनको 400वें टेस्ट विकेट पर बहुत-बहुत बधाई।

वह असाधारण कौशल के साथ एक कुशल गेंदबाज रहे हैं। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले 17वें खिलाड़ी बन गए। शेन वार्न और ग्लेन मैकग्राथ के बाद तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी बन गए हैं।

आईएएनएस

Created On :   11 Dec 2021 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story