वानखेड़े में खेला जाएगा पहला वनडे, रोहित की जगह हार्दिक और कमिंस की जगह स्मिथ संभालेंगे कप्तानी

First Australian to be played in Wankhede, Hardik in place of Rohit and Smith in place of Cummins
वानखेड़े में खेला जाएगा पहला वनडे, रोहित की जगह हार्दिक और कमिंस की जगह स्मिथ संभालेंगे कप्तानी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे वानखेड़े में खेला जाएगा पहला वनडे, रोहित की जगह हार्दिक और कमिंस की जगह स्मिथ संभालेंगे कप्तानी
हाईलाइट
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते करीब 40 सालों में कुल 143 वनडे मैच खेले गए हैं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म हो चुकी है। भारतीय टीम ने इस टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। टेस्ट सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी करते दिखाई देंगे। 

वनडे मैचों में भारत पर हावी ऑस्ट्रेलिया

भारतीय टीम ने भले ही अपने घरेलू परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट सीरीज में हरा दिया। लेकिन वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पर हावी रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते करीब 40 सालों में कुल 143 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें से 80 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाजी मारी है। जबकि भारतीय टीम महज 53 मुकाबले ही जीत सकी है। वहीं 10 मुकाबलों में नतीजे नहीं निकल सके। 

भारत में भी आगे कंगारू टीम 

अपने घर ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय सरजमीं पर भी कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। दोनों टीमों के बीच भारतीय सरजमीं पर कुल 64 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें से 29 मैच भारत जीता है जबकि 30 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है। वहीं 5 मुकाबले बेनतीजे रहे हैं। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत- शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक। 

ऑस्ट्रेलिया- ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, मिचेल मार्श/मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), सीन एबॉट, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क। 
 

Created On :   16 March 2023 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story