बॉयकॉट ने कहा, इंग्लैंड जीता, क्योंकि उसने भारत से बेहतर नई गेंद को खेला

Geoffrey Boycott says England won Headingley Test as they played the new ball better than India
बॉयकॉट ने कहा, इंग्लैंड जीता, क्योंकि उसने भारत से बेहतर नई गेंद को खेला
Ind Vs Eng Test Series बॉयकॉट ने कहा, इंग्लैंड जीता, क्योंकि उसने भारत से बेहतर नई गेंद को खेला
हाईलाइट
  • इंग्लैंड जीता
  • क्योंकि उसने भारत से बेहतर नई गेंद को खेला : बॉयकॉट

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जिओफ्रे बॉयकॉट ने कहा है कि इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट मैच जीता क्योंकि उसने भारत के मुकाबले नई गेंद से बेहतर खेला।

बॉयकॉट ने द टेलिग्राफ के लिए लिखे कॉलम में लिखा, इंग्लैंड ने हेडिंग्ले टेस्ट इसलिए जीता, क्योंकि उसने भारत से बेहतर नई गेंद को खेला। नई गेंद से पार पाना टेस्ट क्रिकेट में महत्वपूर्ण है और मैच जीतने के लिए काफी प्रभावशाली है।

उन्होंने कहा, इंग्लैंड के शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने 199 रन बनाए। यह बेहतरीन है। भारत को देखें, विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट मैंच गंवाया। लंच तक उनके चार बल्लेबाज आउट हुए, क्योंकि वे नई गेंद के सामने विफल रहे।

पूर्व कप्तान ने कहा, भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में भी विफल रहे और उनके आठ विकेट महज 63 रन पर ही गिर गए।

बॉयकॉट का मानना है कि इंग्लैंड अगर बल्लेबाजी में निरंतरता बनाए रखती है तो द ओवल में हेडिंग्ले के नतीजे को दोहरा सकती है।

बॉयकॉट ने कहा, इंग्लैंड को शुरुआत से निरंतरता बनाए रखनी होगी। ओवल में उनके पास 2-1 करने का मौका रहेगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच दो सितंबर से चौथा टेस्ट मैच द ओवल में खेला जाएगा।

 

आईएएनएस

Created On :   30 Aug 2021 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story