भाग्य से मात खा गई भारत, 5 रन से जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में

ICC t20 womens world cup 2022 : India vs Australia Semifinal
भाग्य से मात खा गई भारत, 5 रन से जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में
आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 भाग्य से मात खा गई भारत, 5 रन से जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में
हाईलाइट
  • बेथ मूनी और मेग लैनिंग ने खेली ताबड़तोड़ पारी

डिजिटल डेस्क, केपटाउन। न्यूलैंड्स के मैदान पर खेले गए आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 रन से मात देकर भारतीय टीम के खिताब जीतने के सपने को एक बार फिर चकनाचूर कर दिया। भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत सिंह और जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम को लक्ष्य से पार पहुंचाने की बहुत कोशिश की लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंतिम ओवरों में पासा पलट दिया। 

इससे पहले 173 रन के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और टीम ने 28 रन के स्कोर तक ही 3 विकेट गवां दिए थे, जिसमें शेफाली वर्मा (9 रन), स्मृति मंधाना (2 रन) और यास्तिका भाटिया (4 रन) के विकेट शामिल थे। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने ना सिर्फ भारतीय टीम को खराब परिस्थिति से निकाला बल्कि ताबड़तोड़ 69 रन की साझेदारी कर भारत को अहम मुकाबले में वापस ला खड़ा किया। लेकिन आक्रमक बल्लेबाजी कर रही जेमिमा 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाने के चक्कर में विकेटकीपर हीली को कैच थमा बैठी। रोड्रिग्स ने 24 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 43 रन बनाए। इसके बाद एक तरफ से कप्तान हरमन ने मोर्चा संभाले रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन दो जीवनदान मिलने के बावजूद हरमन को किस्मत का साथ नहीं मिला और पिच पर बल्ला फंसने की वजह से वह रन आउट हो गई। हरमनप्रीत ने 34 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। 

ऑस्ट्रलिया की तरफ से एशले गार्डनर और डार्सी ब्राउन ने दो-दो जबकि जेस जोनासेन और मेगन शुट्ट ने एक-एक विकेट लिया। 

बेथ मूनी और मेग लैनिंग ने खेली ताबड़तोड़ पारी 

इससे पहले बड़े मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रलिया टीम को बेथ मूनी और एलिसा हीली की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दी। कंगारुओं को पहला झटका राधा यादव ने हीली (25 रन) को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों स्टंप कराकर दिया।  इसके बाद क्रीज पर आई ऑस्ट्रलियाई कप्तान मेग लैनिंग जिन्होंने बेथ मूनी के साथ मिलकर बड़े स्कोर की नींव रखी। इस बीच मूनी ने अपना अर्धशतक पूरा किया। खतरनाक हो रही इस पार्टनरशिप को शिखा पांडेय ने मूनी को शेफाली वर्मा के हाथों कैच कराकर तोड़ा। बेथ मूनी ने इस मुकाबले में 37 गेंदों पर 1 छक्के और 7 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली। 

मूनी के आउट होने के बाद कप्तान लैनिंग (49 रन, 34 गेंद) ने एक तरफ से मोर्चा संभाले रखा और तीसरे विकेट के लिए एशले गार्डनर (31 रन, 18 गेंद) के साथ 53 रन की साझेदारी कर भारत के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया। 

भारत के लिए शिखा पांडेय ने दो, जबकि राधा यादव और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लिया। 

Created On :   23 Feb 2023 8:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story