अगर होबार्ट पांचवें एशेज टेस्ट की मेजबानी करता है तो दर्शकों को फिट करना होगा मुश्किल

If Hobart hosts the fifth Ashes Test, it will be difficult to fit the spectators: Warne
अगर होबार्ट पांचवें एशेज टेस्ट की मेजबानी करता है तो दर्शकों को फिट करना होगा मुश्किल
वार्न अगर होबार्ट पांचवें एशेज टेस्ट की मेजबानी करता है तो दर्शकों को फिट करना होगा मुश्किल
हाईलाइट
  • वार्न ने आगे कहा
  • यहां एमसीजी की तुलना में दर्शकों की क्षमता कम है

डिजिटल डेस्क, ब्रिस्बेन। रिपोर्ट के अनुसार एशेज के पांचवें टेस्ट के लिए होबार्ट ने टेंडर को हासिल कर लिया है। वह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) और कैनबरा को पछाड़ कर मेजबानी करने को तैयार है। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न का कहना है कि अगर होबार्ट एशेज का अंतिम टेस्ट की मेजबानी करता है तो कोई भी दर्शक देखने नहीं आएगा। फॉक्स क्रिकेट के कार्यक्रम में वार्न ने कहा है कि, होबार्ट का मैदान ऐतिहासिक रूप से भीड़ को बैठाने में सक्षम नहीं है।

वार्न ने आगे कहा, यहां एमसीजी की तुलना में दर्शकों की क्षमता कम है, क्योंकि ब्लंडस्टोन एरिना में 20 हजार लोग ही आ सकते हैं। उन्होंने कहा, मैं होबार्ट के लोगों के लिए बहुत खुश हूं, अगर ऐसा होता है मेरी तरफ से उनको बधाई। लेकिन, मैं होता तो इस तरह से नहीं करता। क्योंकि मुझे नहीं लगता कि ज्यादा लोगों को होबार्ट में फिट कर सकते हैं।

वार्न के अनुसार, मैं चाहता था कि हम सभी को होबार्ट में एंट्री दें, जिसमें 15,000 ऑस्ट्रेलियाई और कई अंतरराष्ट्रीय मेहमान हैं। मुझे नहीं लगता कि आप सभी लोगों को फिट कर सकते हैं।

आईएएनएस

Created On :   10 Dec 2021 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story