पिछले प्रदर्शन को भुलाकर लॉर्ड्स पर नई शुरुआत करना चाहेगी 'विराट ब्रिगेड'

IND Vs ENG: 2nd match of five-match Test series will be played at Lords from today
पिछले प्रदर्शन को भुलाकर लॉर्ड्स पर नई शुरुआत करना चाहेगी 'विराट ब्रिगेड'
Cricket पिछले प्रदर्शन को भुलाकर लॉर्ड्स पर नई शुरुआत करना चाहेगी 'विराट ब्रिगेड'
हाईलाइट
  • आखिरी दिन भारत को 157 रन बनाने थे
  • ट्रेंट ब्रिज में खेला गया पहला मैच ड्रॉ रहा था
  • बारिश के चलते मैच ड्रॉ रहा था

​डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेला गया पहला मैच ड्रॉ रहा था। बारिश से प्रभावित इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। भारत को आखिरी दिन जीत के लिए 157 रन बनाने थे, लेकिन बारिश ने भारतीय टीम के मनसूबो पर पानी फेर दिया। 

भारत अपने इस प्रदर्शन को दूसरे टेस्ट में भी जारी रखना चाहेगा। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर भारत का रिकॉर्ड काफी डरावना है जो मैच से पहले उसकी टेंशन को बढ़ा सकता है।

लॉर्ड्स पर भारत ने इंग्लैंड का कुल 18 बार सामना किया है। इसमें से इंग्लैंड ने 12 मैच जीते हैं, जबकि भारत उनमें से सिर्फ 2 ही अपने नाम कर सका है। शेष चार मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। टीम इंडिया का लॉर्ड्स पर जीत का प्रतिशत 11 प्रतिशत से भी कम है, जबकि मेजबान इंग्लैंड टीम का जीत का प्रतिशत 66 है।

लॉर्ड्स पर भारतीय टीम 
- भारतीय टीम लॉर्ड्स में अब तक 18 टेस्ट मैच खेली है, जिसमें से उसे केवल दो में जीत मिली। टीम इंडिया को यहां पर 12 मैचो में हार का मुह देखना पड़ा है। भारत ने यहाँ  2014 और 1986 के दौरों पर जीत दर्ज की है। 

- पिछले पांच मैचों में भारत ने सिर्फ एक बार जीत का स्वाद चखा है, जबकि 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। जबकि 2007 में खेला गया मैच ड्रॉ रहा था। भारत को आखिरी बार धोनी की कप्तानी में लॉर्ड्स पर 2014 में जीत मिली थी।

- एक पारी में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग का रिकॉर्ड ईशांत शर्मा के नाम है। उन्होंने 2014 के टेस्ट मैच में इंग्लैंड के 7 बल्लेबाजों को आउट किया था। ईशांत ने सिर्फ 74 रन खर्च किए थे।

- पिछली बार जब विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सामना लॉर्ड्स में इंग्लैंड से हुआ था तो उसे एक पारी और 159 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ये मैच 9-12 अगस्त के बीच, 2018 में खेला गया था।

Created On :   12 Aug 2021 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story