मुश्किलों में फंसी भारतीय टीम की राहुल-रवींद्र ने पार कराई नैया, पहले वनडे में पांच विकटों से जीता भारत

India won by 5 wickets in first ODI, lead in ODI series
मुश्किलों में फंसी भारतीय टीम की राहुल-रवींद्र ने पार कराई नैया, पहले वनडे में पांच विकटों से जीता भारत
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज मुश्किलों में फंसी भारतीय टीम की राहुल-रवींद्र ने पार कराई नैया, पहले वनडे में पांच विकटों से जीता भारत
हाईलाइट
  • केएल राहुल ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज वानखेड़े के मैदान पर खेला गया। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 5 विकटों से जीत दर्ज कर वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। एक लो स्कोरिंग एनकाउंटर में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने भारतीय टीम को जीत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने फंसे हुए मैच में छठे विकेट के लिए 108 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।

शमी-सिराज की जोड़ी ने ढाया कहर

मुकाबले की शुरुआत में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतरक पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना पहला विकेट दूसरे ही ओवर में ट्रैविस हेड के रुप में गवां दिया। लेकिन इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों पर हल्ला बोलते हुए बेहतरीन साझेदारी की। 13वें ओवर में स्मिथ 22 रन बनाकर आउट हुए लेकिन मार्श ने तेजी से रन बनाना जारी रखा। पारी के 20वें ओवर में मार्श 65 गेंदों में 81 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मार्श के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और अगले 60 रनों में टीम ने अपने 7 बल्लेबाजों को गवां दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवरों में 188 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की ने सर्वाधिक 3-3 विकेट हासिल किए। जबकि जडेजा ने भी 2 विकेट चटकाए। 

राहुल-रवींद्र की जोड़ी ने दिलाई जीत

छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय टीम ने शुरुआती पांच ओवरों में ही अपने तीन बल्लेबाजों को गंवा दिया। इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने टीम की पारी संभाली। लेकिन पावरप्ले खत्म होने के अगले ही ओवर में शुभमन भी 20 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कप्तान हार्दिक और राहुल ने टीम की पारी संभाली। लेकिन 25 रन बनाकर कप्तान हार्दिक भी पवेलियन लौट गए, महज 83 रन के स्कोर पर आधी भारतीय टीम ड्रेसिंग रुम में पहुंच चुकी थी। जिसके बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए 108 रनों की नाबाद साझेदारी की और भारतीय टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर जीत दिलाई। केएल राहुल ने 91 गेंदों में 75 और रवींद्र जडेजा ने 69 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने तीन और स्टोइनिस ने दो विकेट हासिल की। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 

भारत- शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (कप्तान), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया- ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।

Created On :   17 March 2023 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story