तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जोहान्सबर्ग पहुंची भारतीय टीम

Indian team reached Johannesburg for three match test series
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जोहान्सबर्ग पहुंची भारतीय टीम
बीसीसीआई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जोहान्सबर्ग पहुंची भारतीय टीम
हाईलाइट
  • भारत शेड्यूल के मुताबिक तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलेगा

डिजिटल डेस्क, जोहान्सबर्ग। भारतीय टीम सेंचुरियन में 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जोहान्सबर्ग में पहुंच गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को जोहान्सबर्ग हवाई अड्डे पर पहुंची भारतीय टीम की तस्वीरें साझा कीं। इससे पहले गुरुवार को बीसीसीआई ने जोहान्सबर्ग के लिए रवाना होने से पहले टीम के सदस्यों जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज की फ्लाइट से तस्वीरें साझा की थी।

दक्षिण अफ्रीका में नए कोविड वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ने के कारण काफी हद तक दौरा संदेह में था। यहां भारत शेड्यूल के मुताबिक तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलेगा। वहीं, चार टी20 मैचों को बाद में खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट के लिए भारतीय टीम :
विराट कोहली (कप्तान), प्रियांक पांचाल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।

आईएएनएस

Created On :   16 Dec 2021 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story