भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ किया वर्ल्ड कप का आगाज, पाकिस्तान को सात विकटों से दी मात
- जेमिमाह रोड्रिग्स ने 53 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली
डिजिटल डेस्क, केप टाउन। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें आमने-सामने थी। अपने पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 7 विकटों से करारी शिकस्त देकर इस बड़े टूर्नामेंट का आगाज किया। इस हाई वोल्टेज मुकाबले में अनुभवी बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिग्स ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई।
— ICC (@ICC) February 12, 2023
पाकिस्तानी कप्तान का चला बल्ला
केप टाउन के मैदान पर खेले गए इस हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पाकिस्तान के इस फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने गलत साबित करते हुए महज 68 रनों पर पाकिस्तान के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। लेकिेन कप्तान बिस्माह ने अपने इस फैसले को सही साबित करते हुए शानदार पारी खेली और आयशा नसीम ने भी कप्तान का खूब साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों ने महज 47 गेंदों पर 81 रनों की साझेदारी करते हुए पाकिस्तानी टीम को 149 रनों के सम्मान जनक टोटल तक पहुंचाया। कप्तान बिस्माह ने 55 गेंदों पर 68 और आयशा नसीम ने 25 गेंदों पर 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। भारत की ओर से राधा यादव ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए।
जेमिमाह-ऋचा की चमकी जोड़ी
एक बड़े मुकाबले में अच्छे टोटल का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। लेकिन पावरप्ले के अंतिम ओवर में यास्तिका भाटिया 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद मैदान में उतरी जेमीमाह ने पहले शैफाली वर्मा और फिर कप्तान हरमनप्रीत के साथ अच्छी साझेदारी कर भारतीय टीम को सौ रनों के करीब पहुंचाया। लेकिन शैफाली (33 रन) और हरमनप्रीत (16 रन) अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सकीं। जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोस और जेमीमाह रोड्रिग्स की जोड़ी ने महज 33 गेंदों पर 58 रनों की मैच विनिंग साझेदारी कर भारतीय टीम को जीत दिलाई। जेमीमाह ने 38 गेंदों पर 53 और ऋचा ने 20 गेंदों पर 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से नाशरा संधू ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत महिला- शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह।
पाकिस्तान महिला- सिदरा अमीन, जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, आलिया रियाज, आयशा नसीम, फातिमा सना, आइमन अनवर, नाशरा संधू, सादिया इकबाल।
Created On :   12 Feb 2023 9:40 PM IST