- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- IPL 2019, Punjab vs Rajasthan, Latest Updates
दैनिक भास्कर हिंदी: KXIP Vs RR : राजस्थान को मिली सीजन की छठी हार, पंजाब ने 12 रनों से हराया

हाईलाइट
- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 32वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 12 रनों से हरा दिया।
- टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे।
- इसके जवाब में राजस्थान की टीम 170 रन ही बना सकी।
डिजिटल डेस्क, मोहाली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 32वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 12 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 170 रन ही बना सकी। पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रन लोकेश राहुल (52) ने बनाए। जबकि राजस्थान की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने 50 रनों की पारी खेली। पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। यह मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम को पहला झटका चौथे ओवर की पहली गेंद पर जॉस बटलर के रूप में लगा जब टीम का स्कोर 38 रन था। उन्हें आईपीएल में डेब्यू कर रहे युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आउट किया। इसके बाद संजू सैमसन ने राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर पारी को संभाला और स्कोर को 97 रनों तक ले गए। 27 रन के निजी स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान अजिंक्य रहाणे (26) ने त्रिपाठी के साथ मिलकर स्कोर को 127 रनों तक पहुंचाया। जब लगने लगा था कि ये दोनों बल्लेबाज मिलकर टीम को जीत के करीब पहुंचा देंगे तभी 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रविचंद्रन अश्विन को विकेट दे बैठे।
इसके बाद एश्टन टर्नर(0) और जोफ्रा आर्चर(0) के जल्दी-जल्दी विकेट गिर गए। विकेटों के गिरने का सिलसिला इसके बाद भी नहीं रुका और 19वें ओवर में अजिंक्य रहाणे 26 रन पर व 19वें ओवर की पहली गेंद पर श्रेयस गोपाल बिना खाता खोले आउट हो गए। अंतिम ओवरों में स्टुअर्ट बिन्नी ने 11 गेंदों में 33* रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन उनकी ये पारी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। इस तरह राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सकी और 12 रनों से मैच हार गई। पंजाब की तरफ से रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप और मोहम्मद शमी को 2-2 विकेट मिले। जबकि मुरुगन अश्विन को एक विकेट मिला।
इससे पहले टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पंजाब की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर लोकेश राहुल और क्रिस गेल ने अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने गेल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। गेल ने 22 गेंदो में तीन छक्के और दो चौके की मदद से 30 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मयंक अग्रवाल (26) ने कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन तेजी से रन बटोरने के चक्कर में वह ईश सोढ़ी को अपना विकेट दे बैठे।
मयंक के आउट होने के बाद क्रीज पर आए डेविड मिलर ने लोकेश राहुल के साथ मिलकर स्कोर को 17.1 ओवर में 152 रनों तक पहुंचा दिया। इस दौरान राहुल ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने 47 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली जिसमें दो छक्के और तीन चौके लगाए। अंतिम ओवर में अश्विन ने कुछ शानदार शॉट लगाए। उन्होंने चार गेंदों में 17 रनों की नाबाद पारी खेली और स्कोर को 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रनों पर पहुंचा दिया। अपनी इस छोटी से पारी में उन्होंने दो छक्के और एक चौका लगाया। राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर को 3 जबकि धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिए।
टीमें :
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, मंदीप सिंह, निकोलस पूरन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह।
राजस्थान रॉयल्स (RR) : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, एश्टन टर्नर
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 12: आज मुंबई के घरेलू मैदान पर दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगी बेंगलोर
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 12, KKR VS CSK: चेन्नई ने पांच विकेट से जीता मैच
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 12: आज हैदराबाद के घरेलू मैदान पर भिड़ेगी दिल्ली
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 12: आज रोहित के सामने रहाणे, इधर जीत की तलाश में विराट ब्रिगेड
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 12: आज अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई से भिड़ेगी राजस्थान