उमरान मलिक नटराजन के कोविड रिप्लेसमेंट के तौर पर हैदराबाद से जुड़े

IPL 2021: Umran Malik joins Hyderabad as Natarajans Kovid replacement
उमरान मलिक नटराजन के कोविड रिप्लेसमेंट के तौर पर हैदराबाद से जुड़े
आईपीएल 2021 उमरान मलिक नटराजन के कोविड रिप्लेसमेंट के तौर पर हैदराबाद से जुड़े
हाईलाइट
  • हैदराबाद की टीम फिलहाल आठ मैचों में दो अंक लेकर अंक तालिका में निचले पायदान पर है

डिजिटल डेस्क, दुबई। सनराइजर्स हैदराबाद ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए टी. नजराजन की जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शॉर्ट टर्म रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। नियम के अनुसार, फ्रेंचाइजी को एक अल्पकालिक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को लेने की अनुमति है जब तक कि मूल टीम के सदस्य को टीम के बायो-बबल वातावरण में फिर से प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाती है।

मलिक तब तक टीम के साथ रहेंगे जब तक नटराजन पूरी तरह से ठीक होने के बाद टीम के साथ दोबारा नहीं जुड़े जाएं। 21 वर्षीय मलिक ने इस साल जम्मू-कश्मीर के लिए टी20 और लिस्ट ए डेब्यू किया था। उन्होंने बंगाल के खिलाफ लिस्ट ए डेब्यू में एक विकेट लिया था। मलिक पहले से ही नेट गेंदबाज के तौर पर हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं।

हैदराबाद की टीम फिलहाल आठ मैचों में दो अंक लेकर अंक तालिका में निचले पायदान पर है। हैदराबाद का मुकाबला अब शनिवार को शारजाह में पंजाब किंग्स से होगा।

आईएएनएस

Created On :   24 Sept 2021 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story