बोपारा के अर्धशतक से कैंडी वारियर्स छह विकेट से जीता मैच

LPL: Candy Warriors won the match by six wickets with Boparas half-century
बोपारा के अर्धशतक से कैंडी वारियर्स छह विकेट से जीता मैच
एलपीएल बोपारा के अर्धशतक से कैंडी वारियर्स छह विकेट से जीता मैच
हाईलाइट
  • कैंडी वारियर्स ने 19.2 ओवर में चार विकेट खोकर 135 रन बनाए

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। कैंडी वारियर्स ने लंका प्रीमियर लीग में दांबुला जायंट्स को छह विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। वारियर्स के बल्लेबाज रवि बोपारा ने 50 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 59 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जायंट्स को वारियर्स के गेंदबाजों ने 20 ओवरों में नौ विकेट लेकर 130 रनों पर रोक दिया।

गेंदबाजी कर रहे बिनुरा फर्नांडो और अल-अमीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन-तीन विकेट झटके। हालांकि रमेश मेंडिस ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन वे भी 28 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हो गए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंडी वारियर्स ने 19.2 ओवर में चार विकेट खोकर 135 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज केनर लुईस और एंजेलो परेरा ने क्रमश: 27 और नाबाद 29 रन बनाए और बोपारा के अर्धशतक से टीम ने आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत अपने नाम कर ली।

संक्षिप्त स्कोर: दांबुला जायंट्स 20 ओवर में 130/9 (रमेश मेंडिस 41; बिनुरा फर्नांडो 3/22) कैंडी वारियर्स से 19.2 ओवर में 135/4 (रवि बोपारा नाबाद 59; इमरान ताहिर 2/17) छह विकेट से हार गए।

आईएएनएस

Created On :   17 Dec 2021 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story