मंधाना का अर्धशतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 275 रनों का लक्ष्य

Mandhanas half-century, India set a target of 275 runs for Australia
मंधाना का अर्धशतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 275 रनों का लक्ष्य
महिला क्रिकेट मंधाना का अर्धशतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 275 रनों का लक्ष्य
हाईलाइट
  • महिला क्रिकेट: मंधाना का अर्धशतक
  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 275 रनों का लक्ष्य

डिजिटल डेस्क,मकाय। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (86) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने यहां हारुप पार्क में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 275 रनों का लक्ष्य दिया।

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 274 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से तहलिया मैक्ग्राथ ने तीन, सोफी मोलिन्यूक्स ने दो जबकि डार्सी ब्राउन ने एक विकेट लिया।

इससे पहले, सलामी बल्लेबाज मंधाना और शेफाली वर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को मोलिन्यूक्स ने शेफाली (22) को आउट कर तोड़ा। इसके बाद भारत ने कप्तान मिताली राज (8) और यास्तिका भाटिया (3) के विकेट जल्द गंवा दिए।

विकेटकीपर ऋचा घोष के साथ मंधाना ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की और टीम को दबाव से निकाला। मंधाना शतक से चूक गईं और 94 गेंदो पर 11 चौकों की मदद से 86 रन बना कर आउट हो गई। इसके बाद ऋचा भी पांचवें बल्लेबाज के रुप में 50 गेंदो पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुई।

फिर दीप्ति शर्मा (23) और पूजा वस्तत्राकर (29) रन बनाकर पवेलियन लौटीं जबकि झुलन गोस्वामी 25 गेंदो पर तीन चौकों की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रही।

 

(आईएएनएस)

Created On :   24 Sept 2021 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story