कप्तान सैम करन के तूफान के बाद अर्शदीप सिंह की पेस से पस्त हुई मुंबई इंडियंस, हाई-स्कोरिंग मुकाबले में 13 रनों से जीती पंजाब किंग्स

Mumbai Indians and Punjab Kings कप्तान सैम करन के तूफान के बाद अर्शदीप सिंह की पेस से पस्त हुई मुंबई इंडियंस, हाई-स्कोरिंग मुकाबले में 13 रनों से जीती पंजाब किंग्स

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 31वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। वानखेड़े के मैदान पर खेले गए इस हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर में पंजाब किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 13 रनों से मात दी। पंजाब के लिए इस धमाकेदार जीत में कप्तान सैम करन और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अहम भूमिका निभाई।

कप्तान सैम करन ने लगाई तूफानी फिफ्टी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने धमाकेदार शुरुआत की। टीम ने प्रभसिमरन सिंह और अर्थव तायडे की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर पावरप्ले ओवरों में महज एक विकेट गवांकर 61 रन जोड़ दिए। पावरप्ले के बाद मुंबई के गेंदबाजों ने जोरदार वापसी करते हुए एक के बाद एक तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया। लेकिन कप्तान सैम करन और हरप्रीत भाटिया ने 93 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए पंजाब की मुकाबले में वापसी कराई। हरप्रीत भाटिया 41 और कप्तान सैम करन 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लेकिन जितेश शर्मा ने महज 7 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 25 रनों की पारी खेलकर पंजाब को 214 रनों के विशाल टोटल तक पहुंचाया। मुंबई की ओर से पीयूष चावला ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए। 

अर्शदीप सिंह की पेस से पस्त हुई मुंबई

विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने तूफानी शुरुआत की। इशान किशन के सस्ते में आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और कैमरन ग्रीन ने 49 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी कर मुंबई को सौ रनों के करीब पहुंचाया। लेकिन कप्तान रोहित 27 गेंदों में 44 रन बनाकर लिविंगस्टोन को शिकार बने। जिसके बाद कैमरन ग्रीन ने सूर्यकुमार यादव के साथ 74 रनों की साझेदारी निभाकर मुंबई को जीत के करीब लेकर गए। लेकिन अंतिम पांच ओवरों में पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए ग्रीन, सूर्यकुमार, तिलक वर्मा और इम्पैक्ट प्लेयर नेहाल बढेरा को आउट कर मुंबई को 13 रनों से हार थमाई। मुंबई की ओर से ग्रीन ने 67 और सूर्या ने 57 रनों की पारी खेली। जबकि पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए।

सूर्या और ग्रीन की अर्धशतकीय पारियां हुई बेकार

पारी के आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 16 रनों की जरुरत थी, लेकिन अर्शदीप सिंह ने एक के बाद एक तिलक वर्मा और नेहाल बढेर को बोल्ड कर पंजाब को शानदार जीत दिलाई।

पारी के 18वें ओवर में एक छक्का खाने के बाद अर्शदीप सिंह ने वापसी करते हुए सूर्यकुमार को आउट कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया।

पारी के 17वें ओवर में सूर्या ने एक चौका और एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए और अपना अर्धशतक पूरा किया।

पारी के 16वें ओवर में एक छक्का और एक चौका खाने के बाद कमाल की वापसी करते हुए ग्रीन को पवेलियन भेजकर पंजाब की वापसी कराई।

पारी के 15वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने दो चौके और एक छ्क्के की मदद से 17 रन बटोर लिए।

पारी के 14वें ओवर में भी सूर्या ने एक चौका और एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।

पारी के 13वें ओवर में सूर्या ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 9 रन बटोर लिए।

पारी के 12वें ओवर में सूर्यकुमार ने एक के बाद एक तीन चौके लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।

पारी के दसवें ओवर में लियम लिविंगस्टोन ने विपक्षी कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर मुंबई को दूसरा झटका दिया।

पारी के नौवें ओवर में रोहित शर्मा ने एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।

पारी के पांचवें ओवर रोहित ने एक छ्क्का और ग्रीन ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।

पावरप्ले के चौथे ओवर में ग्रीन ने एक चौका और रोहित ने एक छक्का लागकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।

पारी के दूसरे ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने इशान किशन को आउट कर मुंबई इंडियंस को पहला झटका दिया।

सैम करन और हरप्रीत ने कराई वापसी

पारी के 19वें ओवर 20वें ओवर में करन और जितेश ने तीन चौके और दो छक्के की मदद से 27 रन बटोर लिए।

पारी के 18वें ओवर में दो छक्के खाने के बाद ग्रीन ने हरप्रीत को आउट किया लेकिन जितेश शर्मा ने आते ही दो छक्के लगाकर ओवर में कुल 25 रन बटोर लिए।

पारी के 17वें ओवर में करन ने एक चौका और हरप्रीत ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।

पारी के 16वें ओवर में करन और भाटिया ने युवा अर्जुन पर हल्ला बोलते हुए दो छक्के और तीन चौकों की मदद से 31 रन लूट लिए।

पारी के दसवें ओवर में पीयूष चावला ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए पहले लिविंगस्टोन और फिर तायडे को पवेलियन भेजकर पंजाब को दोहरा झटका दिया।

पारी के नौवें ओवर में लिविंगस्टोन ने जोफ्रा आर्चर को एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।

पावरप्ले के बाद पहले ही ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने एक शानदार यॉर्कर डालकर प्रभसिमरन सिंह को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

पावरप्ले के आखिरी ओवर में भी तायडे और प्रभसिमरन ने एक-एक चौका लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।

पारी के पांचवें ओवर में अथर्व तायडे ने जोफ्रा आर्चर को एक शानदार छक्का लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।

पावरप्ले के चौथे ओवर में प्रभसिमरन सिंह ने बेहरेनडॉर्फ पर हल्ला बोलते हुए दो छक्कों की मदद से कुल 15 रन बटोर लिए।

पारी के तीसरे ओवर में कैमरन ग्रीन ने मैथ्यू शॉर्ट को आउट कर पंजाब को पहला झटका दिया।

पारी का पहला ओवर धीमा खेलने के बाद दूसरे ओवर में शॉर्ट ने एक चौका लगाकर कुल 8 रन बटोर लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स- अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह। 

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

Created On :   22 April 2023 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story