पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज नवाज कोरोना पॉजिटिव

Pakistan spin bowler Nawaz Corona positive
पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज नवाज कोरोना पॉजिटिव
कोविड- 19 पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज नवाज कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
  • पीसीबी के कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार नवाज को क्वारंटीन में रखा गया है

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नवाज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कोरोना नियमों के अनुसार 10 दिनों के लिए क्वारंटीन किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बयान जारी कर कहा, नवाज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और पीसीबी के कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें क्वारंटीन में रखा गया है।

नवाज उस 15 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे जो 17 सितंबर से तीन अक्टूबर तक न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। दोनों टीमों के बीच 17, 19 और 21 सितंबर को रावलपिंडी में वनडे मैच होंगे जबकि 25, 26, 29 सितंबर, एक और तीन अक्टूबर को लाहौर में टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। टीम के अन्य सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई हैं और वह शुक्रवार को रावलपिंडी में अपने पहले अभ्यास सत्र में भाग लेंगे।

आईएएनएस

Created On :   10 Sept 2021 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story