भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच सीरीज की मेजबानी करेगा क्वींसलैंड

Queensland to host series between India and Australia womens teams
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच सीरीज की मेजबानी करेगा क्वींसलैंड
बयान भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच सीरीज की मेजबानी करेगा क्वींसलैंड
हाईलाइट
  • विक्टोरिया सीमाओं के बन्द होने के कारण यह फैसला लिया गया है

डिजिटल डेस्क, मेलबोर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच होने वाली सभी प्रारूपों की सीरीज की मेजबानी क्वींसलैंड करेगा। लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन तथा न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया सीमाओं के बन्द होने के कारण यह फैसला लिया गया है।

19 सितंबर से सात मैचों की सीरीज शुरु होनी है, जिसमें तीन वनडे, एक टेस्ट मैच और तीन टी20 मैच खेले जाने हैं। कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए इस पूरी सीरीज को क्वींसलैंड में शिफ्ट कर दिया गया है।

भारतीय टीम के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया टीम के सभी खिलाड़ियों को दो हफ्ते के लिए कड़े नियमों के साथ क्वारंटीन में रखा जायगा। नियमों के तहत खिलाड़ियों को कमरे से बाहर नहीं निकलना है और ना ही 13 सिंतबर से पहले किसी भी खिलाड़ी को अभ्यास करने की अनुमति होगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉक्ली ने कहा कि हम पूरी परिस्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। कोविड के चलते हमें बदलाव करने पड़ रहे हैं। साथ ही उन्होने भारतीय और ऑस्ट्रेलिया टीम के सभी खिलाड़ियों को क्वारंटीन में रखने के लिए क्वींसलैंड सरकार का आभार जताया।

आईएएनएस

Created On :   30 Aug 2021 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story