राजस्थान के कप्तान सैमसन पर धीमी ओवर गति को लेकर लगा 12 लाख रूपये का जुर्माना

By - Bhaskar Hindi |22 Sept 2021 1:32 PM IST
आईपीएल राजस्थान के कप्तान सैमसन पर धीमी ओवर गति को लेकर लगा 12 लाख रूपये का जुर्माना
हाईलाइट
- सैमसन की टीम ने पंजाब को बेहद रोमांचक मुकाबले में दो रन से हराया था
डिजिटल डेस्क, दुबई। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति को लेकर जुर्माना लगाया गया है। टीम की पहली गलती के कारण आईपीएल की आचार संहिता के तहत टीम पर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
सैमसन की टीम ने पंजाब को बेहद रोमांचक मुकाबले में दो रन से हराया था। इस मैच को जीताने में कार्तिक त्यागी का अहम योगदान रहा।
राजस्थान ने 185 रन बनाए जिसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 183 रन ही बना पाई। हालांकि, मयंक अग्रवाल ने 67 रनों की पारी की खेल टीम को मजबूत शुरूआत दिलाई थी।
आईएएनएस
Created On :   22 Sept 2021 4:01 PM IST
Next Story