कोच रवि शास्त्री से साथ टीम इंडिया के चार सपोर्ट स्टाफ आइसोलेशन में

Ravi Shastris Covid-19 lateral flow tests positive, coach in isolation with 3 other support staff
कोच रवि शास्त्री से साथ टीम इंडिया के चार सपोर्ट स्टाफ आइसोलेशन में
Covid-19 कोच रवि शास्त्री से साथ टीम इंडिया के चार सपोर्ट स्टाफ आइसोलेशन में
हाईलाइट
  • कोच रवि शास्त्री से साथ टीम इंडिया के चार सपोर्ट स्टाफ आइसोलेशन में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रविवार को कहा है कि रवि शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के चार सदस्य आइसोलेशन में रहेंगे।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने एक बयान में कहा, रवि शास्त्री (हेड कोच), बी अरुण (बॉलिंग कोच), आर श्रीधर (फील्डिंग कोच), और नितिन पटेल (फिजियोथेरेपिस्ट) को एहतियात के तौर पर शास्त्री के लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद अलग कर दिया है।

उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ है और वे टीम होटल में रहेंगे और टीम इंडिया के साथ तब तक यात्रा नहीं करेंगे जब तक कि मेडिकल टीम से पुष्टि नहीं हो जाती। शाह ने कहा, टीम इंडिया दल के शेष सदस्यों के दो लेटरल फ्लो टेस्ट - एक कल रात और दूसरा आज सुबह किया गया है।

शाह ने आगे कहा, टेस्ट कि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बाकि सदस्यों को ओवल में चल रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन के लिए आगे बढ़ने की अनुमति दी गई।

 

आईएएनएस

Created On :   5 Sept 2021 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story