हार्दिक ने 2019 में निलंबन की घटना का जिक्र करते हुए कहा, सभी ने सोचा मेरा करियर खत्म हो गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को 2019 में टीवी शो कॉफी विड करण में शामिल होने के बाद कठिन समय देखना पड़ा था। उन्होंने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि उस वक्त लोगों को लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया।हार्दिक ने शो में विवादास्पद टिप्पणी की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और इससे जनता की नाकारात्मक राय मिली थी, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हार्दिक और लोकेश राहुल को निलंबित किया था।
ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए साक्षात्कार में ऑलराउंडर ने निलंबन पर खुलकर बात की। हार्दिक ने कहा, जब मैंने सुना कि मुझे निलंबित किया गया है तो कई क्रिकेटर जो मुझे निजी तौर पर जानते हैं, वे मेरे पास आए और इन्होंने मुझसे बात की। इन्हें लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया। मैंने सुना कि कई लोग कह रहे हैं हार्दिक का काम हो गया और मैं इन सब से नहीं बच पाऊंगा क्योंकि मैं उस वक्त भारतीय क्रिकेट का खराब लड़का था।
आईएएनएस
Created On :   18 Oct 2021 6:00 PM IST