श्रीसंत ने घरेलू क्रिकेट को कहा अलविदा, बैन से वापस आने के बाद कर रहे थे टीम में वापसी की कोशिशें 

Shreesanth said goodbye to domestic cricket, after coming back from the ban, he was trying to return to the team
श्रीसंत ने घरेलू क्रिकेट को कहा अलविदा, बैन से वापस आने के बाद कर रहे थे टीम में वापसी की कोशिशें 
संन्यास का ऐलान श्रीसंत ने घरेलू क्रिकेट को कहा अलविदा, बैन से वापस आने के बाद कर रहे थे टीम में वापसी की कोशिशें 
हाईलाइट
  • श्रीसंत हाल ही में केरल की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने बुधवार को घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। 2020 में स्पॉट-फिक्सिंग का  बैन हटने के बाद, श्रीसंत हाल ही में केरल की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। श्रीसंत ने इस सत्र के रणजी ट्रॉफी के लीग राउंड के बाद अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की है। तेज गेंदबाज श्रीसंत मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में मेघालय के खिलाफ खेले थे, जहां उन्होंने मेघालय के खिलाफ पहली पारी में 2 विकेट चटकाए थे।  

श्रीसंत ने यह जानकारी ट्विटर पर शेयर की, जहां उन्होंने लिखा, "अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए..मैंने अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर खत्म करने का फैसला किया है। यह निर्णय मेरा अकेला है, और हालांकि मैं जानता हूं कि इससे मुझे खुशी नहीं मिलेगी लेकिन यह फैसला मेरे जीवन में इस वक्त लेने के लिए सही और सम्मानजनक है। मैंने इसका हर पल एन्जॉय किया है।"

39 वर्षीय श्रीसंत ने स्पॉट फिक्सिंग का बैन हटने के बाद 37 वर्ष की उम्र में मैदान पर वापसी की थी। उन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी-20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 87 विकेट हैं वहीं वनडे और टी-20 में उन्होंने क्रमशः 75 और 7 विकेट लिए है।  

क्रिकेट के अलावा भी श्रीसंत ने अपना हाथ आजमाया है, उन्होंने टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस और झलक दिखला जा में हिस्सा लिया और साथ ही हिंदी, मलयालम, कन्नड़ भाषा में कुल 4 फिल्में भी की हैं।

श्रीसंत भारतीय टीम के साथ साल 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं। कौन भूल सकता है मिस्बाह उल हक का वो  कैच, जिसे पकड़ कर श्रीसंत ने भारतीय टीम को पहले टी-20 विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाकर चैंपियन बनाया था। 

 

Created On :   9 March 2022 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story