सोफिया डंकली ने लगाई WPL की सबसे तेज फिफ्टी, RCB को करना पड़ा लगातार तीसरी बार हार का सामना  

Sophia Dunkley made the fastest fifty of WPL, RCB had to face defeat for the third time in a row
सोफिया डंकली ने लगाई WPL की सबसे तेज फिफ्टी, RCB को करना पड़ा लगातार तीसरी बार हार का सामना  
वूमेंन्स प्रीमियर लीग सोफिया डंकली ने लगाई WPL की सबसे तेज फिफ्टी, RCB को करना पड़ा लगातार तीसरी बार हार का सामना  
हाईलाइट
  • WPL में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाली खिलाड़ी बन गई।

डिजिटल डेस्क,मुंबई।  वूमेंन्स प्रीमियर लीग में आए दिन एक के बाद एक नए कीर्तिमान बन रहे है। सोफिया डंकली ने ऐसा ही एक कारनामा कर दिखाया है जो गुजरात ज्यांटस की स्टार प्लेयर हैं। बुधवार को खेले गए गुजरात बनाम बैंगलोर मुकाबले में गुजरात की बल्लेबाज सोफिया ने मात्र 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वो WPL में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाली खिलाड़ी बन गई। 

गुजरात ने बनाया विशाल स्कोर 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेने वाली गुजरात की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज मेघना मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गई। लेकिन इसके बाद सोफिया डंकली की तूफानी पारी ने गुजरात को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा ही नहीं किया  बल्कि बैंगलोर टीम को भी जमकर धोया। उन्होंने हरलीन के साथ मिलकर 60 रनों की साझेदारी कर टीम को एक मजबूत नींव दी। बाकी बल्लेबाजों के महत्वपूर्ण योगदानों से गुजरात की टीम ने 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

बैंगलोर को मिली हार 

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम की शुरूआत तो तेज रही लेकिन मिडिल आर्डर के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली डंकली को प्लेयर आॉफ द मैच चुना गया। गुजरात को इस सीजन की पहली जीत मिली। तो वही RCB अपने तीनो मुकाबले हार कर खिताब की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है।
  


 

Created On :   9 March 2023 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story