स्मिथ-वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम से फिर जुड़े, कहा- ऐसा लगा हम कहीं गए ही नहीं थे

Steve Smith and David Warner have joined the Australian team before the series against Pakistan
स्मिथ-वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम से फिर जुड़े, कहा- ऐसा लगा हम कहीं गए ही नहीं थे
स्मिथ-वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम से फिर जुड़े, कहा- ऐसा लगा हम कहीं गए ही नहीं थे

डिजिटल डेस्क, दुबई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले टीम से फिर जुड़ गए हैं। स्मिथ और वार्नर पर लगा प्रतिबंध 28 मार्च को खत्म होने जा रहा है। दोनों खिलाड़ियों पर बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था। दोनों खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन में भी हिस्सा लेंगे। IPL में स्मिथ राजस्थान रॉयल्स (RR), जबकि वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलेंगे। 

वार्नर ने बताया, यह बहुत बढ़िया रहा। ऐसा लगता है कि हम कभी टीम को छोड़कर गए ही नहीं, सभी खिलाड़ियों ने खुली बाहों के साथ हमारा स्वागत किया। उन्होंने कहा, "हमसे सभी खिलाड़ी गले मिले, यह बहुत अच्छा रहा।" भारत में हुई सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम के अंदर यह माहौल देखकर अच्छा लग रहा है और मैं निश्चित रूप से उन्हें यहां पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं। उम्मीद है कि वे यह सीरीज भी जीतेंगे। वहीं स्मिथ ने कहा, "टीम में फिलहाल, सकारात्मक ऊर्जा नजर आ रही है। टीम के साथ वापस आकर अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने हमारा स्वागत किया और हमें ऐसा महसूस हुआ कि हम इस टीम को कभी छोड़कर ही नहीं गए थे।" दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ सभी प्रैक्टिस सेशन के दौरान मौजूद रहेंगे।

Created On :   17 March 2019 10:30 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story