शास्त्री के नतीजे के बाद टीम थोड़ा प्रभावित हुई

Team was a bit affected after Shastris result: Rathod
शास्त्री के नतीजे के बाद टीम थोड़ा प्रभावित हुई
राठौड़ शास्त्री के नतीजे के बाद टीम थोड़ा प्रभावित हुई
हाईलाइट
  • शास्त्री भाई
  • अरुण और श्रीधर काफी महत्वपूर्ण हिस्सा हैं

डिजिटल डेस्क, लंदन। भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का कहना है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जब पता चला कि टीम के कोच रवि शास्त्री का कोरोना रिजल्ट पॉजिटिव आया है तो टीम कुछ समय के लिए प्रभावित हो गई थी। शास्त्री की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर को आईसोलेट किया गया था।

राठौड़ ने कहा, जाहिर है कि हमने इन्हें मिस किया। शास्त्री भाई, अरुण और श्रीधर काफी महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और इन्होंने पिछले 5-6 वर्षो में काफी अच्छा किया है। टीम के बेहतर करने में इनका अहम योगदान है।

यह सच है कि वे यहां नहीं हैं, जिस कारण सुबह थोड़ा इसका प्रभाव पड़ा। हमने यह फैसला किया कि जो हमारे हाथ में हैं हम लोग उस पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उन्होंने कहा, मेरे ख्याल से लड़कों ने ज्यादा प्रभावित नहीं होकर अच्छा किया क्योंकि इस मामले से विचलित होने की संभावना थी।

लेकिन श्रेय इन खिलाड़ियों को जाना चाहिए, जिस तरह इन्होंने खुद को नियंत्रित किया। हम एक टीम के रूप में खेले। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज ने बताया कि शास्त्री शनिवार की रात थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे।

आईएएनएस

Created On :   6 Sept 2021 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story